Header Ads

Buxar Top News: ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से दिनदहाड़े लाखों रुपए की लूट सवालों के घेरे में पुलिसिया कार्यशैली..

वह मामला पुलिस सुलझा भी ना पाई थी तभी दिनदहाड़े हुई  इस घटना ने जिले में पुलिस की कार्यशैली पर फिर एक सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.

- मुफस्सिल थाना क्षेत्र का मामला.
- दो माह पूर्व भी इसी थाना क्षेत्र के इसी जगह पर हुई घटना.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दानी कुटिया के समीप बाइक सवार हथियारबंद लुटेरों ने इलाहाबाद बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से एक लाख की लूट कर ली. दिनदहाड़े हुई लूट की इस  घटना के बारे में बताया जा रहा है कि इलाहाबाद बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक विनोद कुमार सिंह जो कि स्थानीय कमरपुर के रहने वाले हैं.  इलाहाबाद बैंक से एक लाख की राशि निकाल कर कमरपुर लौट रहे थे, तभी दिन में करीब 12:30 बजे दानी कुटिया के समीप हथियारबंद दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर उनकी गाड़ी रोकी. गाड़ी रुकते ही अपराधियों ने कनपटी पर बंदूक भिड़ा उनसे उनका बैग छीन लिया. बैग में उन्होंने ₹100000 नगद समेत रजिस्ट्री के तीन दीड एवं अन्य जरूरी कागजात रखे हुए थे, जिसे लुटेरों ने ले लिया. व₹वहीं जाते -जाते लुटरों ने विनोद कुमार सिंह का मोबाइल भी छीन लिया. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि अपराधी एक अपाची और एक पल्सर बाइक पर दो-दो की संख्या में सवार थे तथा घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से चलते बने.

 ज्ञात हो के तकरीबन दो माह पूर्व इसी जगह पर बाइक सवार अपराधियों ने पशु मेले में जा रहे व्यापारियों से दो लाख रुपए की लूट की थी, अभी वह मामला पुलिस सुलझा भी ना पाई थी तभी दिनदहाड़े हुई  इस घटना ने जिले में पुलिस की कार्यशैली पर फिर एक सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.








No comments