Header Ads

Buxar Top News: इंटर परीक्षा से भी सख्ती से ली जाएगी मैट्रिक की परीक्षा, परिंदा भी नहीं मारेगा पर, सोशल मीडिया का अनसोशल इस्तेमाल करने वाले जाएंगे जेल !

इस माह की 21 तारीख से 28 तारीख तक दो पालियों में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा होगी.

- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ली जाएगी मैट्रिक परीक्षा
- सादे लिबास में तैनात रहेंगे पुलिस कर्मी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वर्ष 2018  की इंटरमीडिएट परीक्षा की तरह मैट्रिक परीक्षा भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में संचालित की जाएगी. यानि इंटर परीक्षा से भी अधिक कड़ाई मैट्रिक परीक्षा में होगी. मैट्रिक परीक्षा में इस बार परीक्षा केंद्रों के आस-पास सादे लिबास में भी पुलिस को तैनात किया जाएगा. इस बाबत जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में परीक्षा के दौरान कड़ी व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा है कि माध्यमिक परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन के लिए सर्तकता एवं योजनाबद्ध तरीके से संपूर्ण तैयारी कर लेनी है.


जाहिर हो, इंटर परीक्षा के बाद अब मैट्रिक परीक्षा की बारी है। इस माह की 21 तारीख से 28 तारीख तक दो पालियों में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा होगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बार सोशल मीडिया पर भी निगरानी की व्यवस्था करने की बात कही गई है. ताकि, प्रश्नपत्र आदि के वायरल होने की अफवाह पर विराम लगाया जा सके. इस तरह की  अफवाहों को बल देने वालों पर साइबर क्राइम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. तथा उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. यही नहीं, परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त बलों को प्रतिदिन बदलने की भी रणनीति बनाई गई है. आदेश में कहा गया है कि प्रतिनियुक्त बलों को प्रतिदिन एक स्थान से दूसरे स्थान पर प्रतिनियुक्त किया जाए. पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की सूची पुलिस केंद्र में एक दिन पूर्व ही दे दी जाएगी. ताकि, प्रतिनियुक्त बलों को उसकी जानकारी कुछ समय पूर्व मिले. जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पुलिस अधीक्षक अपने स्तर से दंडाधिकारी, सशस्त्र बल, लाठी बल व महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति परीक्षा केन्द्र पर करेंगे. कहा गया है कि परीक्षा केन्द्रों पर लाउडस्पीकर, वीडियोग्राफी और सीसी कैमरे के अलावा थाना के वाहन भी लाउडस्पीकरयुक्त रहेंगे. इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों से एक निर्धारित दूरी की परिधि में परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अन्य अवांछित व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.








No comments