Header Ads

Buxar Top News: नामजद हमलावरों ने मारी गोली, रेफ़र !

जहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.

- जख्मी हालत में पीएमसीएच रेफर चल रहा है इलाज.
- नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस कर  रही है छापेमारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बगेन थाना क्षेत्र में बीती रात नामजद हमलावरों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी जिससे कि वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. गंभीर रुप से जख्मी व्यक्ति को सर्वप्रथम इलाज के लिए ब्रम्हपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.

मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपराढ़ गांव निवासी डब्लू पांडेय के पिता सिविल सर्जन पांडेय का निधन शिवरात्रि के दिन हो गया था उसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उसके चाचा कलेक्टर पांडेय के यहां उनके साले रामजी तिवारी आया हुआ था. इन्हीं दोनों जीजा सालों ने मिलकर बीती रात तकरीबन 10:30 बजे डब्लू पांडे पर जानलेवा हमला किया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया ग्रामीण सूत्रों की माने तो डब्लू का अपने चाचा से जमीनी विवाद था जिसको लेकर उसका अपने चाचा कलेक्टर पांडेय से करीब 1 साल से अधिक समय से संवाद भी बंद था. इधर शिवरात्रि के दिन डब्लू के पिता सिविल सर्जन पांडेय का निधन हो जाने के बाद वह उसी कार्यक्रम में लगा हुआ था, तभी बीती रात इस घटना को अंजाम दिया गया.

 दूसरी तरफ यह भी बताया जा रहा है कि घटना की रात आरोपी रामजी पांडे डब्लू के साथ ही सोया हुआ था रात को उन लोगों में कुछ विवाद हुआ जिसके परिणामस्वरुप रामजी तिवारी ने डब्लू को गोली मार दी.

थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया के पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपी जीजा साले के विरुद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है. साथ ही आरोपियों की तलाश में कई जगह छापेमारी भी की गई है.








No comments