Header Ads

Buxar Top News: जिला कैरम प्रतियोगिता 2018 का हुआ आगाज, याद किए गए महान गणितज्ञ प्रोफेसर एस के मिश्रा ..

कैरम प्रतियोगिता के आयोजन को एक बेहतर एवं  महत्वपूर्ण  कदम बताया  उन्होंने कहा कि स्वर्गीय डॉ. एस के मिश्रा बक्सर के एक धरोहर थे.


- आयोजन की हुई सराहना, प्रतियोगिता को बताया अच्छी पहल.
- वक्ताओं ने कहा, दिवंगत एस के मिश्रा के जीवन से मिलती है प्रेरणा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  एमवी कॉलेज के प्रथम गणित विभागाध्यक्ष दिवंगत प्रो. एसके मिश्रा की 73वीं जयंती पर गुरुवार को कैरम प्रतियोगिता आयोजित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजलि कुमार सिंह एवं संचालन प्रभाकर मिश्रा ने किया. प्रतियोगिता का शुभारंभ जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के मेंबर डॉ.शशांक शेखर ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम को मिथिलेश कुमार सिंह, आशुतोष दूबे सिंटू यादव, विरेंद्र पांडेय, समदर्शी जायसवाल, टिंकल वर्मा, उत्तम पांडेय, शिवचंद्र सिंह, शंभू लाल, मतिउर्रहमान, अख्तर अली, राकेश कुमार, कुमार नयन आदि ने संबोधित किया. वक्ताओं ने  कैरम प्रतियोगिता के आयोजन को एक बेहतर एवं  महत्वपूर्ण  कदम बताया  उन्होंने कहा कि स्वर्गीय डॉ. एस के मिश्रा बक्सर के एक धरोहर थे उनके जीवन से लोगों को  प्रेरणा मिलती है. कार्यक्रम के अंत में डॉ.अमित मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया.








No comments