Header Ads

Buxar Top News: कुंडली और सर्टिफिकेट के पेच में फंस गई लड़की की शादी, दोनों पक्षों ने कहा मुख्यमंत्री के संकल्प का करेंगे सम्मान ...

उन्होंने पुलिस को सहयोग करते हुए तत्काल शादी रोक दिए जाने की बात कही. दूसरी तरफ उन्होंने वर पक्ष के लोगों को भी तत्काल इस बात की जानकारी दी गयी.

- बाल विवाह की सूचना पर पुलिस ने बोला था धावा, रोक दी शादी.
- कुंडली के अनुसार सही लेकिन सर्टिफिकेट से उम्र पाई गई कम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफसिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में बाल विवाह होने की सूचना पर पुलिस ने धावा बोला.

 मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्वप्रथम आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की तत्पश्चात शादी के स्थल पर पहुंचकर लड़की के उम्र संबंधी दस्तावेज मांगे.अचानक पहुंची पुलिस को देख कर लड़की के परिजन हतप्रभ रह गए. कम पढ़े लिखे परिजनों को जानकारी थी की लड़की की उम्र 19 साल की हो चुकी है. लेकिन सर्टिफिकेट के अनुसार लड़की की उम्र 18 साल में तकरीबन 4 माह कम थी. सर्टिफिकेट देखते ही पुलिस ने परिजनों को शादी रोकने का निर्देश दिया. अचानक हुए इस घटनाक्रम परिजनों को असमंजस की स्थिति में डाल दिया क्योंकि  बारात आने वाली थी और शादी को लेकर  भोजन वगैरह से लेकर हर एक तैयारी पूरी कर ली गई थी. लड़की के पिता का कहना था कि उन्होंने कुंडली के अनुसार लड़की की शादी तय की थी.  तो लेकिन जब सर्टिफिकेट देखा गया 18 वर्ष से कम थी हालांकि उन्होंने पुलिस को सहयोग करते हुए तत्काल शादी रोक दिए जाने की बात कही. दूसरी तरफ उन्होंने वर पक्ष के लोगों को भी तत्काल इस बात की जानकारी दी गयी. वर पक्ष ने भी तत्काल शादी रोक दी जाने की बात कही. तय हुआ कि शादी लड़की के बालिग होने के बाद होगी. दूसरी तरफ शादी के माहौल में पुलिस के पहुंच जाने के कारण लड़की पक्ष के दरवाजे पर भी लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे थे.

हालांकि, आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया की शादी किसी भी सूरत में नहीं हो इसके लिए पुलिस बल की तैनाती मौके पर रहेगी.
दूसरी तरफ लड़की के पिता तथा अन्य परिजनों ने तय किया की शादी को छोड़कर भोज  इत्यादि समेत बाकी सारे कार्यक्रम पूर्ववत ही चलते रहेंगे.








No comments