Header Ads

Buxar Top News: किशोर को धक्का मार भाग रही सूमो को पुलिस ने पकड़ा, भरी थी शराब !

धनराज को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया गया. 

- उत्तर प्रदेश से लाई जा रहे थे शराब की बड़ी खेप.
- पूछताछ के आधार पर पुलिस
 कर रही है मुख्य सरगना तक पहुंचने की कोशिश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूबे में शराबबंदी के लाख दावे किए जाते रहे हो लेकिन शराब तस्करों के हौसले पस्त नहीं पड़ रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई बाजार में शराब से लदी टाटा सूमों पकड़ी गयी. बताया जा रहा है कि सूमो ने पहले एक किशोर को धक्का मार दिया. जिसमें किशोर बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने टाटा सूमो सहित डाइवर को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. जख्मी किशोर बैजनाथ यादव का पुत्र धनराज यादव बताया जाता है. वहीं गिरफ्तार चालक वैदागांव का रहने वाला मनीष कुमार बताया जाता है. बताया जाता है कि मनीष कुमार यूपी से शराब लेकर चौगाईं बाजार ले जा रहा था. इसी बीच बैजनाथ यादव का पुत्र जो धनराज बाजार जा रहा था. तभी टाटा सूमो ने धनराज यादव को पीछे से धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद सूमो चालक वाहन लेकर भागने लगा. स्थानीय लोगों की मदद से सूमो को रोका गया और इसकी सूचना मुरार थाना पुलिस को दी. वहीं धनराज को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने जब सूमो की तलाशी ली तो सूमो से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ. पुलिस ने चालक मनीष कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. मुरार थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि धक्का मार कर सूमो फरार हो रहा था. गांव के लोगों की मदद से चालक और सूमो को पकड़ा गया. वाहन से करीब 600 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है. चालक से पूछताछ के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर वह शराब कहां से लेकर आ रहा था और किसे पहुंचाने जा रहा था
दूसरी तरफ जख्मी किशोर का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
 बाहर हाल एक बात तो साफ़ है शराब बंदी के सारे दावे खोखले नजर आ रहे हैं. शराब पहले से कहीं और सुलभ तरीके से इसके तलबगारों को उपलब्ध हो जा रही है.








No comments