Buxar Top News: बहन का तिलक चढ़ाने जा रहे भाई की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत !
कृष्णाब्रह्म थाने के धरहरा गांव निवासी कन्हैया गोंड़ ने अपनी बेटी इंद्रावती की शादी ब्रह्मपुर तय की थी
- ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के गरहथा कला गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 84 पर हुआ हादसा.
- दूसरे सवार को नहीं आई खरोच भी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार की शाम एक परिवार पर कहर बनकर टूटी. शाम करीब साढ़े छह बजे ट्रक और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि मृतक अपनी बहन का तिलक चढ़ाने के लिए घर से निकला था तभी यह हादसा हो गया.
इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार कृष्णाब्रह्म थाने के धरहरा गांव निवासी कन्हैया गोंड़ ने अपनी बेटी इंद्रावती की शादी ब्रह्मपुर तय की थी. इस दौरान रविवार को तिलक का दिन तय था. मृत युवक अपनी बहन का तिलक चढ़ाने के लिए जा रहा था तभी यह हादसा हो गया.
कन्हैया गोंड़ के चार बेटे हैं. सबसे छोटा बेटा संतोष गोंड़ शाम में ही घर से ब्रह्मपुर के लिए निकल गया. उसके ब्रह्मपुर पहुंचने के बाद उसके बड़े भाई ने फोन किसी कार्य के लिए उसे वापस बुलाया जिसके बाद संतोष एक बाइक पर सवार होकर धरहरा के लिए चल पड़ा. बाइक पर पीछे उसके ही गांव का रवि नट बैठा था.इसी दौरान रास्ते में गरहथा के पास बक्सर की तरफ से जा रहे ट्रक ने संतोष की बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही संतोष की मौत हो गई, जबकि रवि को खरोंच तक नहीं आई.
घटना की सूचना जब संतोष के परिवार वालों को दी गई तो घर में कोहराम मच गया. शादी ब्याह वाले घर की खुशियां मातम में बदल गई.
बहरहाल, नियति पर किसी का बस नहीं चलता है जरूरत है तो बस सुरक्षा के नियमों को अपनाकर सड़क पर चलने की.
Post a Comment