Header Ads

Buxar Top News: बड़ी खबर: गर्भपात कराने के जुर्म में तीन गिरफ्तार !

जब परिजनों को मालूम हुआ कि लड़की गर्भवती है तो उन्होंने ब्रह्मपुर के एक निजी नर्सिंग होम में लड़की का गर्भपात करा दिया.

- निजी नर्सिंग होम में कराया गया था अवैध गर्भपात.
- कंपाउंडर नर्स एवं नर्सिंग होम संचालक गिरफ्तार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रखंड के एक निजी नर्सिंग होम में अवैध संबंध से हुए गर्भधारण का गर्भपात कराने के जुर्म में एक महिला सहित दो लोगों को संदेह के आधार पर पुलिस ने रविवार की रात गिरफ्तार किया. मालूम हो कि 11 नवंबर 2017 को रघुनाथपुर निवासी नंद कुमार यादव ने प्रखंड के बसवर गांव निवासी मोटक पासवान पिता ददन पासवान को अपनी शादीशुदा लड़की के अपहरण के मामले में मुख्य अभियुक्त बनाते हुए आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटक पासवान और कथित शादीशुदा लड़की को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था. उस समय लड़की ने अपने पति के पागल होने का हवाला देते हुए उक्त लड़के के साथ रहने की बात कही थी. लेकिन कुछ कानूनी अड़चन के तहत न्यायालय ने लड़की को उनके परिजनों को सौंप दिया था.तीन महीने बाद जब परिजनों को मालूम हुआ कि लड़की गर्भवती है तो उन्होंने ब्रह्मपुर के एक निजी नर्सिंग होम में लड़की का गर्भपात करा दिया.इसी केस के सिलसिले में अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी जब रघुनाथपुर पहुंचे तो परिजनों ने लड़की के गर्भपात कराने की बात कह कर मामले को उलझा दिया और पुलिस ने गर्भपात का कराने का दोषी मानते हुए कंपाउंडर सोनू कुमार,नर्स रीता देवी और नर्सिंग होम संचालक मुन्ना कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है.











No comments