Header Ads

Buxar Top News: बिहार कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण को की ली गयी ऑनलाइन परीक्षा !

आगे वही प्रशिक्षण देने योग्य होंगे जो एग्जाम पास करेंगे जिन सेंटरों के प्रशिक्षक अनुतीर्ण होते है वो सेंटर  मार्च से रजिस्ट्रेशन नही करा सकेगा.

- तीसरा और अंतिम सेंटर रहा क्रिस्टल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी का बक्सर सेंटर.
- कुशल युवा केंद्र के प्रशिक्षकों की है दक्षता परीक्षा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के सभी कुशल युवा कार्यक्रम प्रशिक्षण केन्द्रों के प्रशिक्षको की दक्षता परीक्षा ली गयी. जिसमे रविवार को ऑनलाइन दक्षता परीक्षा बक्सर समाहरणालय स्थित क्रिस्टल कंप्यूटर में संपन्न हुई.
दक्षता परीक्षा बिहार कौशल विकाश के तत्वाधान में Oncet Proficiency Exam-2 की परीक्षा ली जा रही हैं जिसमे आगे वही प्रशिक्षण देने योग्य होंगे जो एग्जाम पास करेंगे जिन सेंटरों के प्रशिक्षक अनुतीर्ण होते है वो सेंटर  मार्च से रजिस्ट्रेशन नही करा सकेगा.
परीक्षा के दौरान ऑनलाइन कैमरा के माध्यम से पटना एवं मुम्बई से लगातार मॉनिटरिंग की जाती रही तथा मौके पर उपस्थित  अधिकारी जिला कौशल प्रबंधक अभिषेक कुमार, जिला कलस्टर मैनेजर नीरज कुमार सिंह तथा क्रिस्टल कंप्यूटर के डायरेक्टर अभिषेक कुमार तथा प्रबंधक अमरेश कुमार आदि मौजूद रहे.
बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए संवाददाता विशाल पांडेय की रिपोर्ट.










No comments