Header Ads

Buxar Top News: प्रभारी प्रधानाध्यापक ने तोड़ा शिक्षा विभाग के कर्मी का पैर, दर्ज कराई गयी प्राथमिकी।

वह तथा उनके साथ आए आठ दस लोग आग बबूला हो गए तथा गाली गलौज करते हुए पीड़ित को बुरी तरह पीट दिया. 

- नगर थाना क्षेत्र का मामला.
- मैट्रिक परीक्षा के वीक्षक ड्यूट से छुट्टी देने के लिए बना रहा था दबाव.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला शिक्षक पदाधिकारी के कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी ने धरहरा मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध मामला दर्ज कराते हुए मारपीट करने तथा पैर तोड़ देने का आरोप लगाया है. 

मामले में जख्मी कर्मी उपेंद्र नाथ मिश्र, पिता- स्वर्गीय बृज देव मिश्र ने बताया कि माध्यमिक परीक्षा 2018 के कार्य हेतु वह अपने कार्यालय में तीन कर सहकर्मियों के साथ कार्य कर रहे थे. उसी समय प्रभारी प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय धरहरा विष्णु प्रसाद सिंह आए तथा ऑफिस से बाहर बुलाया. बाहर आने पर उन्होंने गलत एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि तुम मेरे द्वारा 10 लोगों को शिक्षण कार्य से मुक्त कर दो. इस बात पर पीड़ित ने कहा कि शिक्षा पदाधिकारी को ही यह अधिकार प्राप्त है इसलिए आप उनको ही अपना आवेदन दें. यह बात सुनते ही वह तथा उनके साथ आए आठ दस लोग आग बबूला हो गए तथा गाली गलौज करते हुए पीड़ित को बुरी तरह पीट दिया. इसी बीच उनके सहकर्मी पंकज कुमार सिंह एवं योगेंद्र नाथ मिश्र ने उन्हें किसी तरह बचाने का प्रयास किया. पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति पर पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जख्मी कर्मी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर नगर थाने में मामला दर्ज किया गया. 
वहीं दूसरी तरफ यह भी बताया  जा रहा है कि इस मारपीट मैं जख्मी गति का पैर टूट गया है.











No comments