Header Ads

Buxar Top News: डेढ़ माह से गायब किशोरी का शव पोखरे से बरामद, मचा हड़कंप !

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. 
फ़ाइल इमेज

- कोरान सराय थाना क्षेत्र का मामला.
- एक नामजद आरोपी की हुई गिरफ्तारी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक नाबालिग किशोरी के अपहरण के लगभग डेढ़ माह बाद उसकी लाश गाँव के पोखरे से बरामद की गयी है. मामला कोरान सराय थाना क्षेत्र के माठिला गाँव का है. 
लाश को गाँव के पोखरे से बरामद किया गया जिसे कुत्ते नोच रहे थे. देखते ही देखते बात जंगल की आग की तरह फैल गई. ग्रामीणों के द्वारा शव की पहचान की गयी. बताया जा रहा है कि गाँव के ही रहने वाले एक व्यक्ति की पुत्री 31 दिसंबर से गायब थी. 

शव लगभग तीन चार दिन पहले का प्रतीत हो रहा था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. वही मृत किशोरी के परिजनों के द्वारा प्राप्त आवेदन आधार पर गांव के ही धनुषधारी सिंह उर्फ बिट्टू सिंह व लक्ष्मी कुमारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बिट्टू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस घटना के बाद गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है. 

थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.










No comments