Header Ads

Buxar Top News: बाबा रामदेव के ख़िलाफ़ ब्राह्मण एकता मंच चलाएगा देशव्यापी आंदोलन ...

यही मौका है कि उनके खिलाफ मोर्चा खोल कर इनके झूठ को बेनकाब किया जाए. 

- मंच करेगा ब्राह्मण, ठाकुर, वैश्य से निवेदन, ना खरीदें पतंजलि का प्रोडक्ट.
- लगाए गंभीर आरोप, कई प्रश्नों के मांगे जा रहे हैं जवाब.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ब्राम्हण एकता मंच के बाबा रामदेव का विरोध करना शुरू कर दिया है जिसको लेकर वह एक देशव्यापी आंदोलन चलाने की तैयारी में है मामले को लेकर ब्राह्मण एकता मंच के राघव कुमार पांडेय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बाबा स्वयं को देश में राजनीति का  हिस्सा बनाने की कवायद में है .इसलिए यही मौका है कि उनके खिलाफ मोर्चा खोल कर इनके झूठ को बेनकाब किया जाए. उन्होंने लोगों से पतंजलि के प्रोडक्ट का बहिष्कार करने की अपील की है.

उन्होंने बाबा रामदेव से सीधा प्रश्न पूछा है कि ब्राह्मण,ठाकुर,वैश्य ने बाबा रामदेव के साथ क्या शोषण किया?
बाबा रामदेव के गुरु जिनके ज़मीन पर क़ब्ज़ा बाबा रामदेव ने किया वो कहाँ लापता हैं?

राजीव दीक्षित जी की हत्या किसने और क्यों की?

जातिवाद का विष जिस प्रकार से रामदेव एक संघर्ष नामक धारावाहिक में दिखाया जा रहा है निश्चित ही इससे आग लग जाएगी .इसका जवाबदेह कौन होगा?
उन्होंने पूछा कि 5 हज़ार साल पूर्व की मनगढंत कहानी को 50 वर्ष पूर्व की कहानी बता कर बाबा रामदेव समाज को क्या संदेश देना चाहते हैं?

राघव कुमार पांडेय ने कहा कि बाबा रामदेव को इसका जवाब देना ही होगा अन्यथा बक्सर से निकली विरोध की ज्वाला पूरे देश  में धधकेगी और लोकतांत्रिक तरीके से उनका विरोध किया जाएगा.










No comments