Header Ads

Buxar Top News: यादव महासभा ने की बैठक, कहा- चोरी की तरह बाल विवाह, दहेज तथा मृत्युभोज भी है कानूनी अपराध, लगनी चाहिए रोक !

सबने निर्णय लिया कि किसी की मृत्यु होने के बाद कोई भी लौकिक कार्य नहीं किया जाएगा. 

- स्वर्गीय दिल राम यादव की मृत्यु  के बाद आयोजित की गई शोक सभा
- 25 फरवरी को आयोजित होगी भव्य श्रद्धांजलि  सभा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को बक्सर जिला यादव महासभा की बैठक स्थानीय ज्योति मैरिज हॉल इटाढ़ी रोड बक्सर में की गई. बैठक की अध्यक्षता शिक्षाविद सिद्धनाथ सिंह ने एवं संचालन अखिलेश यादव ने किया.                                                                   ज्ञात हो कि 26 जनवरी को माननीय दिलराम यादव इस दुनिया से आज़ाद हो गए. उसी दिन उनका शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया अर्थात अंतिम संस्कार कर दिया गया. उन्होंने जीवन भर अंधविश्वास का विरोध किया. कभी किसी के।  आगे झुकने का काम नहीं किया. यह बातें समाजसेवी संतोष यादव ने कही यादव महासभा की बैठक के दौरान सभी गणमान्य लोगों की उपस्थिति में उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राम यादव के विचारों से प्रेरित होकर आज यादव महासभा के गणमान्य लोगों एक बैठक आयोजित की गई.  सभी ने बाबा स्वर्गीय दिलराम यादव के विचारों के प्रति आस्था जताते हुए कहा कि हमसब साथ हैं. साथ ही सबने कहा कि हमें अपने समाज की उन्नति के लिए अंधविश्वास का बहिष्कार करना होगा.
सभी ने कहा कि मृत्युभोज कानूनी अपराध है हम सब को मिलकर ऐसे अपराधों को बंद करना होगा. इसके लिए सभी को आगे आना होगा. जिस प्रकार चोरी करना अपराध है उसी प्रकार बाल विवाह, दहेज़ एवं मृत्युभोज करना भी अपराध की श्रेणी में आता है. इसलिए हम सब को मिलकर मृत्युभोज जैसे अपराधों को बंद करने के लिए आगे आना चाहिए. सबने निर्णय लिया कि किसी की मृत्यु होने के बाद कोई भी लौकिक कार्य नहीं किया जाएगा.                                               बैठक में ललिता कुमारी, लालसा कुमारी, चंदन यादव, अखिलेश यादव, मंगलेश यादव, वंश नारायण सिंह, अनीता यादव, वैभव सिंह, सुशील यादव, संतोष यादव, बिनोद यादव (हुकहा), सुदामा पहलवान (लालगंज), वकील यादव(महदह), उमाशंकर सिंह, नंदलेश कुमार सिंह, जयतोश यादव, बुधन यादव, मनोज यादव, बिश्राम यादव, सुशिल यादव, महदह के पूर्व मुखिया चन्द्रदीप पासवान, अजय यादव  समेत कई लोग उपस्थित रहे.
सबने मिलकर तय किया कि दिनांक 25 फरवरी 2018 बाबा दिलराम यादव की भव्य श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी तथा श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और प्रसाद वितरण करेंगे.








No comments