Header Ads

Buxar Top News: किसान से लूट लिये 90 हजार, पुलिस मान रही आपसी विवाद में दर्ज कराया एफआईआर !

मामले में रामकवल सिंह के बयान पर विनोद सिंह समेत दो अज्ञात के खिलाफ धनसोईं थाना में मामला दर्ज कराया गया.

- धनसोई थाना क्षेत्र के रामप्रसाद सिंह के डेरा के समीप का मामला.
- पुलिस मामले को संदेहास्पद मां कर रही है जाँच.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र में हथियार के बल किसान से 90 हजार रुपये लूट लिये जाने का मामला सामने आया है. पानापुर गांव के रहने  पीड़ित रामकवल सिंह ने पुलिस को दिये अपने आवेदन में बताया कि वह सोमवार की सुबह दस बजे अपना धान बेचने के लिए दिनारा जा रहा था. इसी बीच रामप्रसाद सिंह के डेरा के आगे विनोद सिंह अपने साथियों के साथ बीच रोड़ में जीप खड़ा कर बैठे थे. जब रामकवल ने जीप को हटाने को कहा तो विनोद सिंह ने उन्हें भद्दी-भद्दी गलिया देने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि शाम को आओ तुम्हे बताते है. उसके बाद रामकवल सिंह अपना धान बेचने दिनारा चले गये. जब वह शाम को लौटे तो रामप्रसाद सिंह के डेरा पर पहले से विनोद सिंह अपने साथियों के साथ आ धमके. इसके बाद विनोद सिंह अपने देशी कट्टा निकालकर पीड़ित की जेब में रखे 90 हजार रुपये निकाल लिया. उसके बाद विनोद सिंह जान से मारने की धमकी देते हुए अपने साथियों के साथ भाग गया. इसके बाद रामकवल सिंह ने इसकी सूचना धनसोईं थाना को दिया. सूचना मिलते ही धनसोईं थाना की पुलिस इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी शुरु कर दी. मामले में रामकवल सिंह के बयान पर विनोद सिंह समेत दो अज्ञात के खिलाफ धनसोईं थाना में मामला दर्ज कराया गया. धनसोईं थानाध्यक्ष रविकांत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मामला मारपीट का है. अभी अनुसंधान की जा रही है हालांकि, मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है. हालांकि, मामले में विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर जाँच की जा रही है.















No comments