Header Ads

Buxar Top News: धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सव, बच्चों की प्रस्तुतियों ने सबका मन मोहा ..

उन्होंने बताया कि आई प्ले आई लर्न स्कूल हमेशा से खेल-खेल में बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए सुविख्यात है. आगे भी जरुरत है की इसी ख़ूबी को कायम रखा जाए.

- आई प्ले आई लर्न के राजपुर शाखा में आयोजित था कार्यक्रम.
- बच्चों के बस्तों का बोझ कम करने की हुई अपील.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  आई प्ले आई लर्न स्कूल, राजपुर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर बच्चों की विविध रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत ससरस्वती वंदना 'जय सरस्वती माता' से हुई. इसके साथ ही मंच पर बच्चों ने विविध रोचक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी. एकता पर आधारित नन्हें बच्चों की गीत प्रस्तुति काफी सराही गई.

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने फ़ीता काट कर किया. उन्होंने विद्यालय के प्रबंध समिति को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों क लिए धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि की भूमिका में रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ.आशुतोष कुमार सिंह, किशोर न्याय परिषद के सदस्य डॉ. शशांक शेखर, रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी एवं रेड क्रॉस के आपदा प्रबंधन के राजर्षि राय, पत्रकार पंकज कमल, शंकर पांडेय मौजूद रहे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथियों ने कहा कि आज के समय में डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देते हुए बच्चों के बस्ते का बोझ कम करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि आई प्ले आई लर्न स्कूल हमेशा से खेल-खेल में बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए सुविख्यात है. आगे भी जरुरत है की इसी ख़ूबी को कायम रखा जाए.


अंत में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को राजपुर स्कूल के निदेशक सिद्धनाथ प्रसाद, बक्सर आई.प्ले.आई. लर्न. तथा लोयोला स्कूल की निदेशिका श्रीमती समीक्षा तिवारी तथा समाजसेवी चन्द्रकान्त निराला, राजपुर शाखा के सचिव योगेन्द्र कुमार के द्वारा पुरस्कार भी बांटे गए.

समारोह में प्रधानाचार्या पुष्पा कुमारी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन मनोज तिवारी व हहीरो जैक्सन ने किया. कार्यक्रम में राजकुमार मिश्रा, सुनील सिंह, संतोष सिंह, संतोष राय, मुकेश सिंह, सुल्ताना खातून, नागेंद्र चौहान, रुखसार खातून, नेहा कुमारी, नीलम सिंह, मंटू कुमार सलोनी सिंह मौजूद रहे. कार्यक्रम में विशेष योगदान शक्ति सिंह का रहा.















No comments