Header Ads

Buxar Top News: जिले की सुरक्षा को लेकर एसपी ने निभाया अपना वादा ! बक्सर पुलिस में व्यापक फेरबदल इधर से उधर किए गए 25 पुलिसकर्मी !

माना जा रहा है कि पुलिस महकमे में किया गया यह फेरबदल सुरक्षा व्यवस्था को नया एवं बेहतर स्वरूप प्रदान करेगा.

- इटाढ़ी, राजपुर, कृष्णब्रम्ह, बगेन समेत कई थानों के थानाध्यक्ष बदले.
- जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ने पहले ही दिए थे फेरबदल के संकेत ..

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  जिले की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिहाज से आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने बुधवार को जारी अपने दिशा निर्देश के आलोक में बक्सर नगर थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार को सिमरी का थानाध्यक्ष बनाया है, वहीं पुलिस अवर निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह जो सिमरी में थानाध्यक्ष थे उन्हें पुलिस केंद्र बक्सर में परिवहन पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है. डुमराँव थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक जयप्रकाश सिंह को कोरान सराय थाने की कमान सौंपी गई है. पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार पाठक जो कि बक्सर नगर थाने में पदस्थापित थे उन्हें सोनवर्षा ओपी प्रभारी बनाया गया है. बक्सर पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह को बगेन गोला का थानाध्यक्ष, महिला पुलिस अवर निरीक्षक नीतू प्रिया को डुमराँव थाने से हटाकर कृष्णा ब्रह्म थाने की कमान सौंपी गई है. पुलिस अवर निरीक्षक विवेक राज्यों जो पुलिस केंद्र बक्सर में पदस्थापित थे उन्हें इटाढ़ी थाने की कमान सौंपी गई है. पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार को पुलिस केंद्र बक्सर से हटाकर राजपुर थाने की कमान सौंपी गई है. पुलिस अवर निरीक्षक विनय प्रसाद सिंह को पुलिस कार्यालय के  मद्य निषेध कोषांग के पदभार से मुक्त कर चक्की ओपी थाने का प्रभारी बनाया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक जयप्रकाश को चक्की ओपी थाने के प्रभार से मुक्त करते हुए मद्य निषेध कोषांग पुलिस कार्यालय बक्सर का प्रभारी बना दिया गया है. राजपुर थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक ददन राम को वासुदेवा ओपी का थाना प्रभारी बनाया गया है. पुलिस केंद्र बक्सर में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक अंगद सिंह को यातायात प्रभारी बक्सर के रूप में पदस्थापन मिला है. इटाढ़ी थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक सुरेशचंद्र कैथल को इटाढ़ी थाने से हटाकर रामदास राय ओपी थाना की कमान सौंपी गई है. दूसरी तरफ रामदास राय ओपी थाना के प्रभारी राजाराम पासवान को पुलिस केंद्र बक्सर में पदस्थापित कर दिया गया है. महिला पुलिस अवर निरीक्षक अंजू कुमारी जो की औद्योगिक थाने में पदस्थापित हैं. उन्हें नगर थाने में पदस्थापित किया गया है. साथ ही साथ पुलिस केंद्र बक्सर में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद इरफान हुसैन तथा पुलिस अवर निरीक्षक प्रकाश लाल को बक्सर नगर थाने में पदस्थापित किया गया है. पुलिस केंद्र बक्सर में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव को ब्रम्हपुर थाना में पदस्थापित किया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार को पुलिस केंद्र से डुमराँव थाने में पदस्थापित किया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक राजीव कुमार राम को पुलिस केंद्र बक्सर से मुफस्सिल थाने में
पदस्थापित किया गया है. वहीं पुलिस अवर निरीक्षक रुस्तम अंसारी को पुलिस केंद्र बक्सर से डुमराँव थाना में पदस्थापित किया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक राजेंद्र कुमार को पुलिस केंद्र बक्सर से मुफसिल थाना में पदस्थापित किया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक श्री अंगद राम को नावानगर थाना से औद्योगिक थाना में पदस्थापित किया गया है. सहायक अवर निरीक्षक नंदलाल रजक को कृष्णाब्रम्ह थाने से इटाढ़ी थाने में पदस्थापित किया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक जसमन टोपोनो को मुफस्सिल थाने से कृष्णाब्रम्ह थाने में पदस्थापित किया गया है.

माना जा रहा है कि पुलिस महकमे में किया गया यह फेरबदल सुरक्षा व्यवस्था को नया एवं बेहतर स्वरूप प्रदान करेगा.















No comments