Header Ads

Buxar Top News: लेनिन की प्रतिमा गिराए जाने के विरोध में निकाला प्रतिरोध मार्च, कहा, "विचारों की हत्या" संभव नहीं ..

रामलीला मंच से होते हुए कुंवर सिंह चौक से भगत सिंह चौक तक गगनभेदी नारों के साथ इस कृत्य की निंदा करते हुए पहुंचा.

- कहा, लेलिन ने दिखाया था व्यवहारिक रास्ता.
- शामिल रहे वामपंथी विचारधारा के लोग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, प्रगतिशील लेखक संघ, एप्सो तथा कई अन्य वामपंथी संगठनों के तत्वाधान में त्रिपुरा में दक्षिणपंथी ताकतों बिहार पर लेनिन की प्रतिमा गिराए जाने के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया जो कि रामलीला मंच से होते हुए कुंवर सिंह चौक से भगत सिंह चौक तक गगनभेदी नारों के साथ इस कृत्य की निंदा करते हुए पहुंचा. वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि विचारों की हत्या नहीं की जा सकती. यह देश लोकतांत्रिक देश है. यहां तानाशाही फासीवादी ताकतों नहीं जमा सकते. लेनिन एक विचार का नाम है. जिसने मजदूरों, शोषितों, किसानों के पक्ष में दुनिया बनाने का व्यवहारिक रास्ता दिखाया था.उक्त प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व तेजनारायण सिंह, भगवती प्रसाद, बालक दास, केदारनाथ सिंह, ओमप्रकाश, सुरेंद्र सिंह, सलाहुद्दीन विमल कुमार सिंह, सुमन कुमार, कुमार नयन, सुदर्शन शर्मा, दीपक राय इत्यादि लोग मौजूद थे.















No comments