Header Ads

Buxar Top News: गंगा में डूब कर अधेड़ की मौत, नहीं हो पा रही पहचान ..

गंगा नदी में प्रवेश करने के बाद तकरीबन 1 घंटे तक जब वह नहीं निकला तब लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने स्थानीय नागरिकों के सहयोग से शव को गंगा से बाहर निकाला.

- सुबह गंगा स्नान करने के लिए गंगा में किया प्रवेश घंटों बाद नहीं निकला तो पुलिस को दी गई सूचना
- स्थानीय नाविकों की मदद से ढाई घंटे बाद निकाला गया शव.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के रामरेखा घाट पर गंगा में डूब कर एक व्यक्ति की मौत हो गई मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे एक अधेड़ व्यक्ति जिसकी उम्र तकरीबन 55 वर्ष है गंगा में स्नान के लिए गया उसने अपने कपड़े वगैरह घाट पर ही रखे हुए थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गंगा नदी में प्रवेश करने के बाद तकरीबन 1 घंटे तक जब वह नहीं निकला तब लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने स्थानीय नागरिकों के सहयोग से शव को गंगा से बाहर निकाला. 

समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सदर अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह पहुंच गए थे. उनके दिशा-निर्देश में पुलिस ने सभी कारवाईयों को अंजाम दिया. मामले में हम से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे. जो कपड़े मृतक ने घाट पर छोड़े थे उसकी तलाशी लेने पर भी कुछ बरामदगी नहीं हो पाई.















No comments