Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: नगर में थी भारी खून खराबे की थी तैयारी, असलहों से लैस जुटे थे 60-65 अपराधी, दर्ज कराई गई नामजद प्राथमिकी - एसपी ।



जैसे ही यह लोग JCB लेकर वहां जमीन को कब्जाने के लिए प्रयासरत हुए. गुप्त सूत्रों ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस इन चार लोगों को हिरासत में लिया. जबकि बाकी फरार होने में सफल रहे.

देखें वीडियो: 
- नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा में दूसरे की जमीन कब्जा करने की नियत से हुए थे जमा.
- पूर्व अपराधी बबली दूबे को भी बनाया गया है नामजद.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधन पुरवा से शनिवार की सुबह हुई पुलिसिया कार्रवाई के बाद गिरफ्तार अपराधियों को मीडिया के समक्ष लाया गया प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस कप्तान मोहम्मद अब्दुल्लाह ने बताया कि शनिवार को सुबह करीब 6:15 बजे गुप्त सूचना के आधार पर बुधनपुरवा वार्ड नंबर 16 निवासी नथुनी यादव पिता स्वर्गीय शिवनाथ यादव के जमीन को अवैध रूप से कब्जा करने की नियत से अपराध कर्मी हरवे हथियार के साथ जमा हुए थे. एसपी ने बताया कि नथुनी यादव का 4 कमरों का मकान उनके दादा जी को मिली जमीन पर बना हुआ है उसी को ढहाकर कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी.


जमा होने वाले अपराधियों में बृज किशोर चौबे उर्फ पिंटू चौबे, पिता-व्यास मुनि चौबे, छोटकी सारीमपुर, रवि कांत उपाध्याय उर्फ मुन्ना उपाध्याय ग्राम- मंझरिया, प्रियव्रत दूबे, पिता बंशीधर दूबे,बुधनपुरवा, बबली दूबे, पिता प्रियव्रत दुबे ग्राम- बुधनपुरवा, सुनील राय, हरेंद्र कुंवर, विवेकानंद दूबे, मनोज दुबे, टिंकू मिश्रा, संजय मिश्रा सभी मिश्रवलिया बिक्कू मिश्रा, शिवपुरी पिंटू कुमार चौधरी, विक्की तिवारी, दलसागर, मास्टर साहब बुधनपुरवा के अतिरिक्त 30- 40 अज्ञात अपराध कर्मियों का नाम प्रकाश में आया है. सूचना के आधार पर टीम गठित करते हुए छापेमारी की गई छापेमारी के क्रम में चार अपराध कर्मियों को हथियार गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. 

गिरफ्तार अपराधियों में शामिल बृज किशोर चौबे उर्फ बंटू चौबे हत्या, अपहरण, लूट तथा चोरी के कांडों में आरोपित है रवि कांत उपाध्याय उर्फ मुन्ना उपाध्याय, मंझरिया भी एक कांड में आरोपित है. प्रियव्रत दूबे पिता स्वर्गीय बंशीधर दूबे, बुधनपुरवा तथा सरोज कुमार सिंह पिता राजेंद्र सिंह कुशवाहा ग्राम गरहथा खुर्द शामिल हैं.

जबकि मौके से तीन राइफल, एक रिवाल्वर, एक पिस्तौल, 78 जिंदा कारतूस, एक विंदोलिया 4 मोबाइलों के साथ एक जेसीबी  मशीन तथा एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया है.

मामले में बताया जा रहा है कि जैसे ही यह लोग JCB लेकर वहां जमीन को कब्जाने के लिए प्रयासरत हुए. गुप्त सूत्रों ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस इन चार लोगों को हिरासत में लिया. जबकि बाकी फरार होने में सफल रहे.
















No comments