Header Ads

Buxar Top News: पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने छोड़ा भाजपा का साथ, कहा खतरे में है लोकतंत्र , अन्य बड़े नेताओं के भी पार्टी छोड़ने के लगाए जा रहे कयास ..



कार्यक्रम में बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी, तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी, आरजेडी के तेजस्वी प्रसाद यादव, आरएलडी नेता जयंत चौधरी, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और असंतुष्ट जेडी (यू) नेता उदय नारायण चौधरी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

- श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में गैर राजनीतिक संगठन लोकमंच के कार्यक्रम के दौरान कही बात.
- आगामी चुनाव के दौरान बढ़ सकती है भाजपा की मुश्किलें.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वे अब लोकतंत्र को बचाने के लिए आंदोलन करेंगे लेकिन इसके लिए किसी अन्य दल में शामिल होने का उनका कोई इरादा नहीं है.

उन्होंने यह ऐलान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के खिलाफ पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित उनके गैर राजनीतिक संगठन राष्ट्रमंच के कार्यक्रम के दौरान किया. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी से नाराज चल रहे शत्रुघ्न सिन्हा अलावा अन्य दलों के नेता भी पहुंचे. बीजेपी से अलग होने की घोषणा करते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा, 'आज मैं किसी भी तरह की पार्टी राजनीति से 'संन्यास' ले रहा हूं, आज मैं भाजपा के साथ सभी संबंधों को समाप्त कर रहा हूं.'

उन्होंने संसद सत्र छोटा होने को लेकर भी केंद्र सरका को घेरा. सिन्हा ने कहा कि जान बूझकर भारत सरकार ने सत्र नही चलने दिया, सत्र छोटा रखा. गुजरात चुनाव को लेकर सत्र छोटा हुआ.

इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और आशुतोष भी शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी और राष्ट्रीय लोकदल के चौधरी जयंत सिंह भी पहुंचे.

इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी, तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी, आरजेडी के तेजस्वी प्रसाद यादव, आरएलडी नेता जयंत चौधरी, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और असंतुष्ट जेडी (यू) नेता उदय नारायण चौधरी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम का मकसद एडीए सरकार के खिलाफ विभिन्न दलों को एक मंच पर लाना है. उधर पूर्व वित्त मंत्री तथा भाजपा के कद्दावर नेता यशवंत सिन्हा के पार्टी छोड़ने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता भी पार्टी का साथ छोड़ सकते हैं. यशवंत सिन्हा के इस बड़े ऐलान के बाद 2019 के चुनाव में भाजपा की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं.
















No comments