Header Ads

Buxar Top News: यूपीएससी परीक्षा में चौथा स्थान पाकर अतुल ने बढ़ाया मिट्टी का मान ..



रेलवे में कार्यरत पिता अशोक राय के बेटे अतुल प्रकाश शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में होनहार थे. परिवार वालों का कहना है कि वह शुरू से ही सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहते थे.
पिता के साथ अतुल

- जिले के मंगराव के रहने वाले हैं अतुल प्रकाश.
- शुरू से ही देश सेवा करना चाहते थे अतुल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोक सेवा परीक्षा 2017 का अंतिम परिणाम आते ही बिहार के बक्सर में लोग खुशी से उछल पड़े. होते भी क्यों नहीं, उनके लाल अतुल प्रकाश ने देश की सबसे बड़ी प्रशासनिक सेवा परीक्षा में चौथा स्थान हासिल किया. उसके गांव के लोग इस खुशी के पल का इजहार करते हुए फूले नहीं समा रहे थे.
एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाई देते परिजन

दरअसल, यूपीएससी की परीक्षा पिछले साल 28 अक्टूबर 2017 को आयोजित की गई थी. जिसमें बक्सर के अतुल प्रकाश का चौथा रैंक आने के बाद बक्सर राजपुर प्रखंड के मंगराव गांव में उत्सव का माहौल कायम हो गया है. रेलवे में कार्यरत पिता अशोक राय के बेटे अतुल प्रकाश शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में होनहार थे. परिवार वालों का कहना है कि वह शुरू से ही सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहते थे.
खुशी बांटने दरवाजे पर पहुंचे ग्रामीण

दूसरी बार में ही मिला अच्छा रैंक:

परिवार वालों के मुताबिक उनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा मोकामा और धनबाद के  डीपीएस स्कूल में हुई है. अतुल प्रकाश इससे पहले भी एक बार इस परीक्षा में अपना भाग्य आजमा चुके हैं लेकिन उस समय उन्हें कामयाबी नहीं मिली. दूसरी बार उन्होंने फिर से किस्मत आजमाई और इस बार वह कामयाब रहे. उनकी कामयाबी अब उनके पूरे परिवार की कामयाबी बन चुकी है. यही वजह है कि घरवाले ही नहीं बल्कि पूरा गांव और इलाका इस खुशी से उत्साहित है.

एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाई दे रहे परिजन व ग्रामीण:

अतुल प्रकाश के घर मंगराव में लोगों का जमावड़ा लग रहा है और सभी परिजनों को बधाइयां दे रहे हैं. एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर अपनी खुशियां जाहिर कर रहे हैं. परिजनों से बातचीत के दौरान यह पता चला कि अतुल प्रकाश काफी मेधावी छात्र हैं और वह सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं.















No comments