Header Ads

Buxar Top News: मनरेगा कर्मियों की पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारंभ ..



पांच दिवसीय प्रशिक्षण में जिले के सभी प्रखंडों के कनीय अभियंता एवं पंचायत तकनीकी सहायकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

- मनरेगा भवन में आयोजित किया गया है कार्यक्रम, पटना से आए हैं प्रशिक्षक.
- जिले के सभी प्रखंडों से आए कनीय अभियंता एवं तकनीकी सहायक हुए प्रशिक्षण सत्र में शामिल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार को Lसदर प्रखंड के मनरेगा भवन में ग्रामीण विकास विभाग पटना के निर्देशन पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत एकीकृत जल छाजन प्रबंधन के माध्यम से प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन को लेकर बनाई गई तकनीकी मार्गदर्शिका "सक्षम" के माध्यम से पाँच दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का आयोजन  गया.

 कार्यशाला का उद्घाटन उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में मौजूद रोहतास से आए प्रशिक्षक सह कार्यपालक अभियंता रुद्र कुमार ने बताया के इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में जिले के सभी प्रखंडों के कनीय अभियंता एवं पंचायत तकनीकी सहायकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें उन्हें प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के लिए तकनीकी मार्गदर्शिका "सक्षम" के माध्यम से निर्देशित करते हुए क्षेत्र में काम करने की तकनीक बताई जाएगी. उन्होंने बताया कि उनके साथ भोजपुर जिले के रहने वाले कनीय अभियंता विनोद कुमार भी प्रशिक्षक के रूप में आए हुए हैं जो सत्र के दौरान उनका सहयोग करेंगे.

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिले भर से आए 12 कनीय अभियंता एवं 12 पंचायत तकनीकी सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में मनरेगा के अधिकारियों सहित डीआरडीए के सभी कर्मी मौजूद रहे. जिनमें डीआरडीए के मुख्यालय कार्यक्रम पदाधिकारी रवि रंजन, लेखा पदाधिकारी मुकेश कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी (बक्सर सदर) अशोक कुमार एवं लेखापाल अजय सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.















No comments