Header Ads

Buxar Top News: जाम के आगे नतमस्तक दिखा प्रशासन, चिलचिलाती धूप में व्याकुल रहे स्कूली बच्चे, आमजनों समेत अधिकारियों को भी हुई परेशानी ..



एक किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को ऑटो से तीन घंटे का समय लग गया. सुबह से शुरू हुआ जाम अब तक लगा हुआ है.

- शहर के सभी रास्तों पर लगा था महाजाम.
- चिलचिलाती धूप में भूख से बिलबिलाते रहे बच्चे.
-  न्यायालय से निकले न्यायिक पदाधिकारियों को भी बदलना पड़ा रास्ता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बक्सर शहर शुक्रवार को महाजाम से कराहता रहा. मुंडन संस्कार को  दूर दराज से आए लोगो के वाहनों से जाम की समस्या और विकराल  हो गई थी. रामरेखा घाट, मॉडल थाना से लेकर ज्योति प्रकाश चौक,  अंबेडकर चौक समेत शहर का कोई भी चौक-चौराहा ऐसा नहीं था जहां जाम की समस्या से लोगों को दो-चार नहीं होना पड़ा. लगभग सभी रास्तों पर विकराल महा जाम लगा हुआ था. जाम छुड़ाने में बक्सर पुलिस के पसीने छूट गये. चिलचिलाती धूप में घंटों लोग बिलबिलाते रहे. जाम के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त रही. जाम में फंसे लोग जी भर के प्रशासन को कोसते रहे. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों व मरीजों को उठानी पड़ी. जाम इस कदर था कि एक किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को ऑटो से तीन घंटे का समय लग गया. सुबह से शुरू हुआ जाम अब तक लगा हुआ है. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिसवाले पूरे दिन पसीना बहाते रहे. जाम के कारण वाहन रेंगते नजर आये.    महाजाम ने शहर के यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त करके रख दिया था. 

कोर्ट से निकले न्यायिक पदाधिकारी भी हुए जाम के शिकार: न्यायालय से निकले न्यायिक पदाधिकारी नगर में लगे जाम के शिकार हो गए नाथ बाबा मंदिर के पास बने अपने आवास पर जाने के लिए वह लोग टेलीफोन एक्सचेंज के बगल वाले रास्ते से निकलने की कोशिश में लगे थे लेकिन उस अभी उनका सामना जानते हो ही गया. किसी तरह वह अपने गंतव्य तक पहुंच पाए.

 जाम के कारण स्कूली बच्चे पैदल ही पहुंचे घर : जाम में सबसे बुरा हाल स्कूली बच्चों और मरीजों का रहा. एक बच्चे ने स्कूल बस से ही पुलिसवालों को कहा कि पुलिस अंकल बहुत जोर से प्यास लगी है, जाम तो छुड़वाइए हम लोग अपने घर जाएं, लेकिन जाम ऐसा था कि बच्चों को पैदल ही घर का रास्ता तय करना पड़ा. कई मरीजों को भी लोगों ने वाहन से उतरकर पैदल ही ले जाने जाने में भलाई समझी.
















No comments