Header Ads

Buxar Top News: वीकेएसयू में आउटसोर्सिंग पर नियुक्त हुए कर्मचारियों पर साढ़े पांच करोड़ की आवंटित राशि का बंदरबाँट, जाँच को पहुंची निगरानी टीम, बक्सर भी ज़द में ..



घोटाले पर से पर्दा हटाने को लेकर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के अपर पुलिस अधीक्षक वीणा कुमारी के नेतृत्व में जांच करने वीकेएसयू पहुंची है.

- बक्सर तक पहुंच सकती है जांच की आंच 
- महर्षि विश्वामित्र कॉलेज में भी आउटसोर्सिंग पर बहाल किए गए हैं कर्मी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर/आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के मैं करोड़ों रुपए के घोटाले के सामने आने  की संभावना  नजर आ रही है. इसी घोटाले पर से पर्दा हटाने को लेकर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के अपर पुलिस अधीक्षक वीणा कुमारी के नेतृत्व में जांच करने वीकेएसयू पहुंची है. टीम में पुलिस निरीक्षक अखिलेन्द्र सिंह व पुलिस निरीक्षक विरेन्द्र नारायण सिंह भी शामिल हैं. निगरानी विभाग की टीम कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. जिसमें वर्ष 2014 में राज्य सरकार द्वारा संवर्ग तृतीय व फोर्थ में आउटसोर्सिंग पर नियुक्त हुए कर्मचारियों पर कुल पांच करोड़ 60 लाख आवंटित राशि का मनमाने ढंग से बंदरबांट किए जाने, आउटसोर्सिंग के तहत रखे गए जैसे लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, सुरक्षा गार्ड हाउस कीपिंग के लिए निर्धारित मापदंड, विवि समेत विभिन्न महाविद्यालयों में विभिन्न पदों के लिए अंतिम रुप से तैयार सूची से संबंधित अभिलेख की मांग कुलसचिव से की है. वही कमला एजेंसी की नियुक्त से संबंधित संचिका जिसमें एजेंसियों से नियुक्ति से संबंधित निविदा, विज्ञापन, एवं अन्य प्रक्रिया से संबंधित अभिलेख, मेसर्स एनआईसीटी कंप्यूटिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को किए गए भुगतान से संबंधित राशियों की जानकारी भी मांगी गई है.

सूत्र बताते हैं कि मामले की जांच को लेकर निगरानी की टीम बक्सर विश्वामित्र महाविद्यालय में भी आएगी तथा यहाँ भी अपनी जांच पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विभिन्न प्रकार के तथ्यों को इकट्ठा करेगी.

बताया जाता है कि बक्सर महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में भी आउटसोर्सिंग के तहत पांच कर्मियों की नियुक्ति की गई थी. करीब डेढ़ साल तक काम करने के बाद फंड नहीं आने का हवाला देते हुए उन्हें काम से हटा दिया गया था.















No comments