Header Ads

Buxar Top News: वीडियो में देखें अंदर की बात, कर्मी का बयान: पटना कोटा एक्सप्रेस में सिलेंडर लीकेज, मची अफरा-तफरी ..



अनहोनी की आशंका से कर्मी भयाक्रान्त हो गए. आनन-फानन में ट्रेन की चेन पुलिंग की गई जिसके बाद ट्रेन को टुडीगंज स्टेशन के समीप रोक दिया गया.
देखिए वीडियो रिपोर्ट:


- आधे घंटे तक टुडीगंज स्टेशन पर रुकी रही ट्रेन.
- बोगी में भर गई थी सफेद गैस, चेन पुलिंग कर रोकी गयी ट्रेन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 12527 अप पटना-कोटा एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में मौजूद कर्मियों के बीच उस समय अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब गैस से  भरे सिलेंडर में लीकेज होने से पूरी बोगी में से  सफेद गैस भर गया. अनहोनी की आशंका से कर्मी भयाक्रान्त हो गए. आनन-फानन में ट्रेन की चेन पुलिंग की गई जिसके बाद ट्रेन को टुडीगंज स्टेशन के समीप रोक दिया गया. ट्रेन के रुकते ही सभी रेलकर्मी बोगी छोड़ पटरी पर उतर आए. तत्काल आरपीएफ को सूचित किया गया. एवं मामले की जांच की जाने लगी. हिम्मत कर कर्मी  जब पुनः बोगी में घुसे तो उन्हें तो मालूम चला कि अग्निशमन के लिए टंगी हुई गैस सिलेंडर बोगी में गिर गई. गिरते ही उसका लॉक खुल गया और गैस तेजी से फैलने लगी देखते ही देखते पूरी बोगी सफेद गैस से भर गई.
अचानक हुई दुर्घटना से करीब आधे घंटे तक ट्रेन टुडीगंज स्टेशन पर रुकी रही. बाद में जब बोगी से गैस निकल गयी और स्थिति सामान्य नजर आने लगे तब जाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया.















No comments