Buxar Top News: सुपरमैन व्यवसायी: महज़ आधे घंटे में ही मोबाइल छीन कर भाग रहे अपराधी को दौड़ाया, थाने में की लूट की शिकायत, फिर पहुंचे दुकान पर !
थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला केवल छिनतई का प्रतीत हो रहा है. लूट की बात सत्य नहीं प्रतीत हो रही. हालांकि, इसमें भी जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है.
चेहरे पर मुस्कान लिए जांबाज व्यवसायी वीर प्रकाश |
- विभिन्न बिंदुओं पर जांच में जुटी पुलिस.
- पुलिस ने कहा प्रारम्भिक जाँच में नहीं सामने आ रही लूट की बात.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जीवन में समय का बहुत महत्व है. समय की बचत का ख्याल हर किसी को रखना चाहिए. संभवत: इसी बात को ध्यान में रखते हुए नगर में एक रेडीमेड वस्त्र व्यवसायी वीर प्रकाश केशरी ने मोबाइल छीन कर भाग रहे अपराधियों का पीछा किया और अहिरौली बाँध तक पहुँचे जहाँ उन्होंने उन बदमाशों से लोहा भी लिया. हालांकि, इस दौरान वह लूट लिए गए और जख्मी अवस्था में बाइक चला कर थाने पहुंचे साथ ही बेहतरीन याददाश्त का परिचय देते हुए मामले में बाइक का नंबर बताते हुए मामला दर्ज कराया.
यह सब कुछ तो उन्होंने महज आधे से 1 घंटे में कर लिया लेकिन मामले की सूचना थाने को 1 दिन के बाद थाने को दी जिससे कि मामला पूरी तरह संदेहास्पद प्रतीत होने लगा.
मामले के संदर्भ में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला केवल छिनतई का प्रतीत हो रहा है. लूट की बात सत्य नहीं प्रतीत हो रही. हालांकि, इसमें भी जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है. आवेदन में उनके द्वारा दिए गए बाइक के नंबर के आधार पर सोमवार को बाइक के मालिक का पता लगाते हुए आगे की कारवाई की जाएगी.
बहरहाल व्यवसाई ने जो घटनाक्रम और समय बताया है वह तत्परता उसे सुपरमैन व्यवसायी की श्रेणी में खड़ा कर देती है.
Post a Comment