Header Ads

Buxar Top News: दानापुर डीआरएम ने किया विंडो इंस्पेक्शन, सुरक्षा एवं संरक्षा के दिए सख्त निर्देश..



बक्सर स्टेशन के आउटर में गाड़ी रोकी गयी और डीआरएम ने टे्रन में बैठे बैठे ही खिड़की से निरीक्षण किया.

- सतर्क रहें रेलवे कर्मी स्टेशनों पर रही साफ-सफाई.
- दानापुर से सकलडीहा तक गए डीआरएम. ट्रैक की सुरक्षा और सफाई से संबंधित दिए आवश्यक निर्देश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर ट्रैक पर आए दिन आ रही खराबियों के मद्देनजर दानापुर मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने रविवार को स्पेशल ट्रेन से विंडो इंस्पेक्शन करते हुए रेलवे ट्रैक और सेफ्टी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने  सुरक्षा और संरक्षा के लिहाज से रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया एवं  मातहतों का आवश्यक निर्देश दिए. 

डीआरएम के निरीक्षण को लेकर सतर्क रहे रेलकर्मी, चकाचक रहा स्टेशन:

कई स्टेशनों पर आउटर में कुछ समय से लिए स्पेशल ट्रेन के खड़ी होने पर अधिकारी बेहद सतर्क रहे. बक्सर रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई अन्य दिनों की अपेक्षा आज कुछ ज्यादा ही दिखाई दे रही थी. डीआरएम को विंडो इंस्पेक्शन के दौरान दानापुर मंडल के अंतर्गत  विभिन्न स्टेशनों के अलावा बक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए सकलडीहा तक ट्रैक का निरीक्षण करना था. जिसके लिए सुबह 8:00 बजे ही वह दानापुर से निकल गए थे सुबह 9:20 बजे उनकी स्पेशल ट्रेन बक्सर पहुंची. बक्सर स्टेशन के आउटर में गाड़ी रोकी गयी और डीआरएम ने टे्रन में बैठे बैठे ही खिड़की से निरीक्षण किया. डीआरएम को विंडो इंस्पेक्शन ही करना था  लेकिन फिर भी उनके आने की सूचना पर रेलवे के सभी कर्मी डे्रस में दिखाई दिए. 

अधिकारियों को ट्रैक की सुरक्षा और साफ-सफाई से संबंधित दिए कड़े निर्देश:

उन्होंने कर्मचारियों को ट्रैक की सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए. साथ ही पटरियों के अगल बगल साफ सफाई के लिए निर्देश दिए. कुछ देर तक दिशानिर्देश देने के बाद वह बक्सर स्टेशन से रवाना हो गए. तय कार्यक्रम के अनुसार डीआरएम सकलडीहा तक गए. वापसी में पुनः 12:10 पर वह बक्सर स्टेशन पर पहुंचे तथा  आउटर पर ही गाड़ी रोककर ट्रैक का निरीक्षण किया. डीआरएम की स्पेशल गाड़ी में सभी विभागों के एचओडी भी साथ रहे.
















No comments