Header Ads

Buxar Top News: उत्कृष्ट सेवा के लिए बक्सर रेलवे स्टेशन प्रबंधक एवं यातायात निरीक्षक को डीआरएम ने किया सम्मानित ..



वित्तीय वर्ष 2017- 18 के दौरान रेलवे में उत्कृष्ट सेवा एवं उल्लेखनीय कार्यों के लिए दानापुर में आयोजित 63वें रेल सप्ताह समारोह के दौरान डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. 


- कहा, रेल कर्मियों के बेहतर कार्यों से रेल यात्रियों के प्रति वचनबद्धता होती है पूरी
- वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान बेहतर सेवा के लिए सम्मानित किए गए दोनों अधिकारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के द्वारा बक्सर में कार्यरत स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार तथा यातायात निरीक्षक रवि भूषण को वित्तीय वर्ष 2017- 18 के दौरान रेलवे में उत्कृष्ट सेवा एवं उल्लेखनीय कार्यों के लिए दानापुर में आयोजित 63वें रेल सप्ताह समारोह के दौरान डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इस दौरान डीआरएम ने कहा कि रेलवे में संरक्षा एवं सुरक्षा का प्रमुख स्थान होता है तथा सभी रेल कर्मी अपने प्रयासों से इन दोनों बातों का विशेष ख्याल रखते हैं, जिससे कि रेल यात्रियों को बेहतर सेवा देने की वचनबद्धता पूरी होती है. डीआरएम ने  स्टेशन प्रबंधक  राजन कुमार एवं यातायात निरीक्षक रवि भूषण द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए अन्य रेलकर्मियों को भी इनसे सीख लेने की बात कही.

बताते चलें कि विगत कुछ दिनों पूर्व ही स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार ने बक्सर रेलवे स्टेशन पर योगदान किया है. इसके पूर्व वह पैनल रूम संचालक के रूप में कार्यरत है तथा अभी भी स्टेशन प्रबंधक के दायित्व को संभालने के साथ-साथ पैनल में भी बखूबी सेवा दे रहे हैं.

वही यातायात निरीक्षक रवि भूषण ने भी अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण का भाव रखते हुए नियमित रूप से यातायात निरीक्षक के कार्य को निभाया है.















No comments