Buxar Top News: कबाड़ी में छिपाकर रखी गयी शराब की बड़ी खेप बरामद, कबाड़ी संचालक गिरफ्तार !
दो बोरों में उत्तर प्रदेश निर्मित पावर हाउस नामक देसी शराब की 375 एमएल की बोतलें भरी हुई थी वहीं एक बोरे में 180 एमएल (टेट्रा पैक) विदेशी शराब रखी हुई थी.
- छापेमारी में तीन बोरों में भरी भारी मात्रा में शराब बरामद, एक गिरफ्तार.
- पूर्व में भी इसी कबाड़ी से बरामद हुई थी रेलवे की आपत्तिजनक वस्तुएं.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र में एक कबाड़ी दुकान से तीन बोरों में रखी भारी भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब की बरामदगी की गई है. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कबाड़ी की दुकान में शराब रखकर बेची जा रही है जिसके आधार पर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल ने छापा मारकर कबाड़ी से तीन बोरों में भरी शराब बरामद की.
बताया जा रहा है कि दो बोरों में उत्तर प्रदेश निर्मित पावर हाउस नामक देसी शराब की 375 एमएल की बोतलें भरी हुई थी वहीं एक बोरे में 180 एमएल (टेट्रा पैक) विदेशी शराब रखी हुई थी. मामले में पुलिस ने कबाड़ी संचालक हरेंद्र पांडेय को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं यह भी बताया जाता है कि कबाड़ी संचालक पूर्व में भी इस तरह के गलत कार्यों में संलिप्त रहा है तथा पहले भी उसकी कबाड़ी से रेलवे की आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई थी जिसके बाद उसे जेल भी भेजा गया था.
मामले में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि शराब की कुल बोतलों की गणना करने के बाद कुल बोतलों की संख्या 420 ज्ञात हुई है.
- सुंदरलाल
Post a Comment