Header Ads

Buxar Top News: भाँजे का घर बसाने गए मामा का उजड़ गया संसार, पीट- पीटकर कर हत्या ..



गुरुवार को आरोपित लड़के का मामा जागरोपन वहां मध्यस्थता करने पहुंचे थे. जागरोपन का कहना था कि वे लोग प्रयास कर रहे हैं कि लड़की को यहां किसी तरह से बुला कर उन्हें सौंप दें और लड़के को कहीं और भेज दें.

- धनसोई थाना क्षेत्र के चकिया गाँव का मामला.
- प्रेम प्रसंग में गांव की लड़की को लेकर फरार था भांजा, मध्यस्ता करने आया था मामा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : प्रेम प्रसंग में  लड़की को लेकर फरार  हुए भांजे की पैरवी करने पहुंचे मामा की पीट-पीटकर हत्या हो गई. मामला धनसोई थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. मृतक की पहचान रोहतास के नोखा थाना अंतर्गत कदवा गांव के जागरोपन चौधरी (45) के रूप में हुई. गांव से कुछ दिनों पहले एक युवक वहीं की एक लड़की को लेकर फरार हो गया था. उसी मामले को लेकर मारपीट हुई, जिसमें जागरोपन की जान चली गई. दूसरी तरफ घटना के दो घंटे बाद पुलिस के गांव में पहुंचने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. 
 मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के गणेश चौधरी का पुत्र अमरजीत प्रेम प्रसंग गांव की एक लड़की से था जिसे लेकर वह दो महीने पहले फरार हो गया है. इस मामले में लड़की के परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि लड़की वाले आरोपित के घर वालों पर अपनी लड़की को हाजिर कराने का दबाव बना रहे थे. इसी को लेकर गुरुवार को आरोपित लड़के का मामा जागरोपन वहां मध्यस्थता करने पहुंचे थे. जागरोपन का कहना था कि वे लोग प्रयास कर रहे हैं कि लड़की को यहां किसी तरह से बुला कर उन्हें सौंप दें और लड़के को कहीं और भेज दें. बातचीत के क्रम में ही तूतूमैंमैं होने लगी. इसके बाद लड़की के परिजनों ने उनपर लाठी डंडे से हमला कर दिया. इसी  क्रम में जागरोपन की जान चली गई। मृतक की बहन बिंदा देवी ने बताया कि जब मारपीट हो रही थी, तभी वह भाग कर थाने में गई और पुलिस को इसकी सूचना देते हुए चलने के लिए मिन्नत की. इसके बावजूद पुलिस दो घंटे बाद गांव पहुंची और तबतक उन लोगों ने पीट-पीट कर उनके भाई की जान ले ली. बिंदा देवी ने आरोप लगाया कि उसके भाई को पीटने वालों में शामिल रामाश्रय यादव का थाने पर प्रभाव है और उसी की वजह से पुलिस समय पर नहीं आई। घटना से गांव में आक्रोश व्याप्त है. बताया जा रहा है कि लोग पुलिस विरोधी नारे लगा रहे हैं स्थानीय लोग बताते हैं कि घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है तथा किसी अनहोनी को लेकर लोग सहमे हुए हैं.















No comments