Header Ads

Buxar Top News: कृष्णाब्रह्म में डकैती के दौरान गोलीबारी, पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में 2 घंटे तक किया गया सड़क जाम..



डकैतों ने तकरीबन दो लाख रुपए नगद समेत पांच लाख की संपत्ति लूट ली. बताया यह भी जाता है कि डकैतों ने इस दौरान फायरिंग भी की जिससे कि लोगों में दहशत कायम हो सके. 
- राष्ट्रीय राजमार्ग 84 पर आवागमन बाधित, लगी वाहनों की लंबी कतारें.
- रविवार रात हुई डकैती की घटना के बाद अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज.

बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 84 पर कृष्णाब्रह्म के समीप लोगों ने सड़क जाम कर दिया. लोग प्रशासन विरोधी नारे लगा रहे थे.  

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कठार खुर्द के रहने वाले संजय सिंह के घर में बीती रात करीब ढाई बजे कुछ डकैत घुस गए. दीवार  फांद कर घर में दाखिल हुए डकैतों ने हथियार दिखाकर घर के लोगों को अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान डकैतों ने तकरीबन दो लाख रुपए नगद समेत पांच लाख की संपत्ति लूट ली. बताया यह भी जाता है कि डकैतों ने इस दौरान फायरिंग भी की जिससे कि लोगों में दहशत कायम हो सके. घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद भी देर रात तक पुलिस नहीं पहुंच पाई जिसका आक्रोश ग्रामीणों में था.

जाम कर रहे लोगों में अधिसंख्य महिलाएं भी शामिल थी. उनका कहना था कि जब तक कोई वरीय पदाधिकारी आकर उनकी बात को सुनते हुए कोई ठोस निर्णय लेकर अपराध पर नियंत्रण करने की बात नहीं कहता है, तब तक जाम नहीं हटाया जाएगा. जाम हो जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर दूर-दूर तक वाहनों की कतारें लगी लग गई थी. बाद में डुमराँव डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह तथा ब्रह्मपुर सर्किल इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष की पहल पर जाम को हटाया गया. अधिकारियों ने उचित कार्यवाही किए जाने का भरोसा ग्रामीणों को दिलाया. इसके बाद जाम खत्म किया गया तथा आवागमन पुनः शुरू हो गया. कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतू प्रिया ने बताया कि मामले को लेकर अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

















No comments