Header Ads

Buxar Top News: कम समय के कार्यकाल में ही स्वर्गीय राजीव गांधी ने भारत को पहुंचाया ऊंचाइयों पर - तथागत हर्षवर्धन ।



जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन में अपने संदेश में कहा कि राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता एवं कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के जनक थे. उन्होंने अपने कम समय के कार्यकाल में भारत को ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य किया. 
शहादत दिवस पर जुटे कांग्रेस जन

- शहादत दिवस के रूप में आयोजित हुआ कार्यक्रम, अर्पित किए गए श्रद्धा के फूल.
- वक्ताओं ने कहा आधुनिक भारत के निर्माता एवं कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के जनक थे स्वर्गीय राजीव. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की 27 वीं पुण्यतिथि पर बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी ने स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी, तथा आज के दिवस को शहादत दिवस के रूप में मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने की तथा मंच संचालन जिला महामंत्री संजय कुमार पांडेय मुन्ना ने किया. 

इस दौरान जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन में अपने संदेश में कहा कि राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता एवं कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के जनक थे. उन्होंने अपने कम समय के कार्यकाल में भारत को ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य किया. इस कार्यक्रम में शामिल लोगों में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय, कामेश्वर पांडेय, त्रिलोकी मिश्र, बुच्चा उपाध्याय, दमड़ी राय, राम प्रसन्न द्विवेदी, महिमा उपाध्याय, बृजेश पाठक, जमाल अली, राजा रमण पांडेय, करुणानिधि दुबे, रमाकांत चोबे, सुरेश जायसवाल, श्रीमन राय, वीरेंद्र राम, अजय ओझा, संजय दुबे, कैलाश चौधरी, लक्ष्मण शर्मा, निशांत कुमार, रंजन कुमार, जिंदा जवाहर लाल, वृंदावन बिहारी लाल दुबे, गुप्तेश्वर चौबे समेत कई लोग उपस्थित थे.
















No comments