Header Ads

Buxar Top News: रक्तदान कर दी गई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धांजलि ..



भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी संचार क्रांति के अग्रदूत एवं आधुनिक भारत के निर्माता थे जिन्होंने बहुत सारे सराहनीय कार्य को करने के साथ ही देश की राजनीति में युवाओं के महत्व को प्रश्रय दिया है. 

देखें वीडियो: 
- बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव सत्येंद्र गुप्ता के नेतृत्व में किया गया पूर्व प्रधानमंत्री को नमन.
- युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय ओझा के अध्यक्षता में लगाया गया रक्तदान शिविर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  सोमवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव डॉक्टर सत्येंद्र ओझा के नेतृत्व में भारत रत्न, आधुनिक युग के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. उसके बाद बक्सर लोकसभा के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अजय ओझा की अध्यक्षता में रेड क्रॉस सोसाइटी के रक्त अधिकोष में शिविर लगाकर कार्यकर्ताओं के साथ रक्तदान किया गया. 


रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता डॉक्टर सत्येंद्र ओझा, युवा अध्यक्ष अजय ओझा, पूर्व लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, रितेश कुशवाहा, आशीष तिवारी, मुकेश पांडेय, सहित दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया.  वहीं इस दौरान डॉ. ओझा ने कहा कि भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी संचार क्रांति के अग्रदूत एवं आधुनिक भारत के निर्माता थे जिन्होंने बहुत सारे सराहनीय कार्य को करने के साथ ही देश की राजनीति में युवाओं के महत्व को प्रश्रय दिया है. उदाहरण के तौर पर मतदाता के रूप युवाओं की भूमिका बढ़ाते हुए 18 वर्ष की उम्र में मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा दिया जिस कारण भारतीय राजनीति में युवाओं की उपयोगिता काफी मजबूती से वर्तमान स्थिति में भी दिख रही है कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष गणेश पांडेय, दीपक सिंह, विकास सिंह, अजीत पांडेय, अमन पांडेय, आकाश सिंह, विकास यादव, अजीत यादव, रामजी, हीरालाल, लक्ष्मी कांत ओझा, रितेश सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.
















No comments