Header Ads

Buxar Top News : नकली दवा के कारोबार में शामिल 4 लोगों को भेजा गया जेल, कर्मियों तथा रिश्तेदारों को थाने से ही छोड़ा ..



इन के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.

  • नकली दवा बेचने के आरोप में किए गए थे गिरफ्तार
  • ब्रांड प्रोटेक्शन संस्था की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर दिया था कार्रवाई को अंजाम.

बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर नकली दवा बेचने के  पकड़े गए  आरोपियों में से  4 को  गुरुवार को जेल भेज दिया गया  बताया जाता है कि यह लोग मुख्य रूप से दवा के कारोबार शामिल हैं. दुकान पर कार्यरत कर्मियों तथा रिश्तेदारों को थाने से ही छोड़ दिया गया. जेल भेजे गए लोगों में प्रवीण अग्रवाल (42 वर्ष) पिता-स्वर्गीय गोपी अग्रवाल, पुस्तकालय रोड, अभिषेक केसरी (32 वर्ष), पिता श्री कृष्ण प्रसाद केसरी, जमुना चौक, दीपक अग्रवाल (44 वर्ष), पिता स्वर्गीय गोपी अग्रवाल पुस्तकालय रोड, चंदन भारती, पिता बिहारीलाल केसरी, जमुना चौक को जेल भेज दिया गया इन के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.
 बताते चलें कि बुधवार को ब्रांड प्रोटेक्शन नामक संस्था के सदस्यों ने नगर थाना पुलिस के सहयोग से नगर के तीन थोक में व्यवसाइयों के यहां छापेमारी की थी.
















No comments