Header Ads

Buxar Top News: बेटी के जन्मदिवस पर दिया अनोखा उपहार, रक्तदान वृक्षारोपण के साथ-साथ जरूरतमंद बच्चों के बीच बांटी गई पाठ्य सामग्री..



ब्लड बैंक में ट्रस्ट के सदस्यों के साथ-साथ अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी रक्त का महा दान किया. तत्पश्चात जरूरतमंद बच्चों के बीच कॉपी किताब एवं पोशाक का वितरण संस्था के द्वारा किया गया.

- इंजीनियर रवि प्रकाश की पुत्री के चौथे जन्मदिन पर आयोजित हुआ कार्यक्रम.
- आकांक्षा प्रकाश चैरिटेबल के बैनर तले ट्रस्ट के सदस्य तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दिया योगदान.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  आकांक्षा प्रकाश चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव इंजीनियर रवि प्रकाश ने जन्मदिन के अवसर पर अपनी बेटी को एक अनोखा उपहार दिया. इस अवसर पर उन्होंने जहां एक और रक्त का महा दान किया वही जरूरतमंद बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण भी किया. साथ ही साथ आकांक्षा प्रकाश चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया गया. इंजीनियर रवि प्रकाश ने बताया कि उनकी पुत्री के चौथे जन्म दिवस पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रेड क्रॉस के ब्लड बैंक में ट्रस्ट के सदस्यों के साथ-साथ अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी रक्त का महा दान किया. तत्पश्चात जरूरतमंद बच्चों के बीच कॉपी किताब एवं पोशाक का वितरण संस्था के द्वारा किया गया साथ ही साथ संस्था के सदस्यों ने बच्चों के साथ मिलकर केक भी काटा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन से वह अपनी संतान को भी समाज सेवा का संदेश देना चाहते हैं.


इस अवसर पर रेड क्रॉस के चेयरमैन डॉ आशुतोष कुमार सिंह  के साथ संतोष यादव, मंतोष यादव, नितेश, धर्मपाल, अखिलेश यादव, बुल्लू यादव, दीपक सिंह, समेत कई लोग मौजूद थे. सभी ने इंजीनियर रवि प्रकाश की इस अनोखी पहल का स्वागत किया एवं अन्य लोगों से भी इससे सहयोग लेने की बात कही.
















No comments