Header Ads

Buxar Top News: अपराधियों के आगे नतमस्तक हुई पुलिस: 4 महीनों में ही दर्जनों आपराधिक मामले हुए दर्ज अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर



नंदन गांव में मुख्यमंत्री पर हुए कातिलाना हमले को छोड़ दिया जाए तो लगभग हर मामले में पुलिस अभी खाली हाथ ही है. जिले में हालात ऐसे हो गए हैं कि देर रात कौन का है दिन में भी लोग सड़को पर निकलने से कतरा रहे हैं. 

- नगर थाना क्षेत्र समेत विभिन्न थानों में दर्द है कई आपराधिक मामले.
- भयभीत लोग दिन में भी घर से बाहर निकलने में करते हैं संकोच.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पुलिस चाहे लाख दावे करें लेकिन बक्सर में अपराध नियंत्रण पुलिस के बस की बात नहीं रही. हत्या, लूट तथा बलात्कार की घटनाएं आम हो गई हैं. पिछले चार महीनों के आंकड़ों को देखें तो लगभग प्रत्येक माह में आपराधिक घटनाओं की बाढ़ सी आयी है. नंदन गांव में मुख्यमंत्री पर हुए कातिलाना हमले को छोड़ दिया जाए तो लगभग हर मामले में पुलिस अभी खाली हाथ ही है. जिले में हालात ऐसे हो गए हैं कि देर रात कौन का है दिन में भी लोग सड़को पर निकलने से कतरा रहे हैं. 

आइए नज़र डालते हैं कुछ प्रमुख घटनाओं पर:


#जनवरी माह के पहले हफ्ते में औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर में आपसी विवाद में जमकर गोलीबारी हुई जिसमें चौसा में स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के बयान पर दर्ज नामजद प्राथमिकी कराई गई. 

#4 जनवरी को कोरान सराय थाना क्षेत्र के खेवली गांव के समीप एक महिला से 50 हज़ार रुपए छीन लिए गए. 

#अगले ही दिन सिकरौल थाना के बसमन पुर गांव में चार नामजद आरोपियों द्वारा किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया.


#10 जनवरी को थाना क्षेत्र दानी कुटिया के समीप पशु व्यवसाइयों से दो लाख रुपए की लूट कर ली.

#18 जनवरी को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ही महदह गाँव के समीप हत्या कर फेंकी एक युवक की लाश बरामद हुई. जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

#19 जनवरी को वासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र के आथर रामपुर नहर से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली.

#21 जनवरी को धनसोई में सुबह सुबह टहलने गए युवा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

#26 जनवरी को सिमरी थाना क्षेत्र के खरहाटांड में एलआईसी एजेंट से पौने दो लाख रुपए की लूट कर ली गयी.

#26 जनवरी को राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा-हरपुर फॉल के पास नग्नावस्था में एक युवती की सिर कटी लाश मिली थी.

#27 जनवरी को नावानगर थाना क्षेत्र के मणिया गांव में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास नामजद अभियुक्त द्वारा किया गया.


#छोटी मोटी घटनाएं तो निरंतर चलती रही. इसी दौरान  20 मार्च को राजपुर थाना क्षेत्र के लेवड़ीडेरा गाँव के समीप उत्तर प्रदेश के बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

#22 मार्च को शाम तकरीबन 8:00 बजे नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक को लूटपाट के दौरान गोली मार दी गई.

#24 मार्च को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मलहचकिया हवाई अड्डा के पास एक 17 वर्षीय किशोर को घर से बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई.

#1 अप्रैल किसान दुकान बंद कर घर लौटने के क्रम में रालोसपा नेता के बड़े भाई विक्रमा कुशवाहा को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भभुअर के पास गोली मार दी गई, बाद में इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई थी. जिसके बाद लोगों ने जमकर आक्रोश प्रदर्शन किया था.

#5 अप्रैल को नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले के पास रिटायर्ड दरोगा से एक लाख अस्सी हज़ार रुपए की छिनतई कर ली गयी.

#9 अप्रैल को औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट के दौरान खुलेआम फायरिंग करते वीडियो वायरल हुआ था. इस फायरिंग से गाँव मे दहशत का माहौल ही गया. इस मामले में भी पुलिस अभी खाली हाथ है. 

# 24 अप्रैल को धनसोई थाना क्षेत्र के चकिया में भाँजे के प्रेम प्रसंग के मामले को सुलझाने गए मामा की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस की मिलीभगत के भी आरोप लगते रहे हैं.

#28 अप्रैल को डुमराँव थाना क्षेत्र के अकालुपुर गाँव ने हत्या कर एक 50 वर्षीय वृद्ध की लाश फेंकी मिली.

#10 मई को नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में बाइक सवार दो अपराधियों ने गोलीबारी कर दहशत का माहौल कायम कर दिया.

#16 मई को नगर थाना क्षेत्र के पी. पी. रोड में शाम तकरीबन 9:15 बजे तीन की संख्या  बाइक सवार अपराधियों ने गोलीबारी कर दहशत फैला दी अपराधियों ने सरेआम एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

#16 मई को ही नावानगर थाना क्षेत्र के वासुदेवा ओपी थाना के लीलापुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. 

#नगर थाना क्षेत्र के ज्योति प्रकाश चौक के समीप सिंचाई विभाग के कर्मियों के आवास के पीछे एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश की भी पहचान पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है. लाश सड़ी अवस्था में थी तथा युवक के गुप्तांग को भी काट लिया गया था.

#18 मई को नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल इलाके में नदाँव पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि खूँटी यादव की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी जब तक करीबन 8:30 बजे शाम को अपने घर वापस लौट रहे थे. 

#वहीं 21 मई को कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार खुर्द में एक व्यक्ति के घर में घुसे डकैतों ने हथियार के बल पर लोगों को कब्जे में लेकर दो लाख नगद समेत 5 लाख की संपत्ति लूट ली.

#22 मई को नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में रात तकरीबन 10:00 बजे बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व फौजी की रायफल लूट ली. मजे की बात तो यह है कि उस से कुछ ही दूरी पर नगर थाने की पुलिस ज्योति चौक के समीप वाहनों की जांच कर रही थी जहां पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार स्वयं पहुंचे थे.

#23 मई को सोनवर्षा ओपी थाना के महुआरी मोड़ के पास एक पति पत्नी को तमंचा दिखाकर तीस हजार रुपए की लूट कर ली गयी. 

#इसी बीच इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हकीमपुर गांव में सोनू पासवान नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के ऊपर तेजाबी हमला कर उसे जान से मारने की कोशिश की.

#23 मई को नगर के एमपी इंटर कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर से बाइक सवार अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के गोलंबर के समीप दिनदहाड़े सत्तर हजार रुपए की छिनतई कर ली.

#इसी बीच 29 मई को हथियारबंद अपराधियों ने नगर थाना के के चीनी मिल इलाके में पूर्व अपराधी के घर में घुसकर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हुए गोलीबारी कर दहशत का माहौल कायम कर दिया.

इसके अतिरिक्त घर में घुसकर बंधक बनाकर लूटपाट, चोरी, दहशत फैलाने के लिहाज से हवाई फायरिंग तथा जानलेवा हमले के कई मामले पुलिस की फाइलों का वजन बढ़ाते जा रहे हैं । अब देखना यह होगा जिले की पुलिस इन मामलों को निपटाते हुए बक्सर की बिगड़ती विधि व्यवस्था को कैसे पटरी पर लाती है ।
















No comments