Header Ads

Buxar Top News: राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान: केंद्रीय मंत्री चौबे ने दिलाया संकल्प "धुआँ मुक्त रसोई और खुले में शौच मुक्त हो गाँव ..



"धुआँमुक्त रसोई (Smokeless Kitchen) और खुले में शौच से मुक्ति" ((ODF- ओपन डिफिक्शन फ्री) विषय के महत्व को विस्तार से बताते हुए इनके लिए संकल्प दिलवाया. 

- ग्रामीणों के साथ करेंगे चौपाल.
- कहा, कुरीतियों से मुक्ति दिला कर ही लेंगे दम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे  "राष्ट्रीय ग्राम सुराज अभियान" के तहत तीन दिवसीय बिहार दौरा आज बक्सर से शुरू हो गया. इसमे विभिन्न कार्यक्रमों मे श्री चौबे ने लोगो को अपने संबोधन में "धुआँमुक्त रसोई (Smokeless Kitchen) और खुले में शौच से मुक्ति" ((ODF- ओपन डिफिक्शन फ्री) विषय के महत्व को विस्तार से बताते हुए इनके लिए संकल्प दिलवाया. श्री चौबे ने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिए यह सबसे जरूरी है जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश मे यह अभियान चल रहा है.

इस बाबत जानकारी देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री के मीडिया  प्रभारी  नितिन मुकेश ने बताया कि इटाढ़ी प्रखंड के नाथपुर गांव मे हजारों लोगों की उपस्थिति में 'किसान कल्याण दिवस'  मनाया गया जहां मंत्री महोदय ने अनुसूचित जाति के 182 गरीब लोगों के बीच मुफ्त गैस  कनेक्शन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत बांटे. यहाँ सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन से 50 प्रतिशत ODF हुआ है.
 इसके बाद चौसा प्रखंड के खिलाफतपुर गांव में " किसान कल्याण दिवस मनाया गया जहां लोगों को खुले में शौच से मुक्ति के लिए प्रेरित किया गया और धुआं मुक्त रसोई के बारे में विस्तार से बताया गया. दोनों से मुक्ति के लिए लोगों को संकल्प दिलाते हुए मंत्री महोदय ने कहा कि यह करना हमारा संकल्प है, देश को इन दोनों चीजों से मुक्ति दिला करके ही हम बैठेंगे.  इसके बाद यहां अनुसूचित जाति के गरीब परिवारों को मुफ्त LPG गैस कनेक्शन श्री चौबे ने वितरित किया.
 राजपुर प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में भी ऐसे ही कार्यक्रम होना है. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ग्रामीणों के साथ चौपाल करेंगे. तदोपरांत  अनुसूचित जाति के  बंधुओं के साथ सहभोज होगा. श्री चौबे का रात्रि विश्राम इसी गांव में होगा.















No comments