Header Ads

Buxar Top News: एस पी निर्देश पर चलाया जा रहा शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान, जिले में दो जगहों से भारी मात्रा में शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार.



एक अवैध कारोबारी गिरफ्तार हुआ जबकि एक अन्य एक भुटेली चौधरी भागने मे सफल रहा, थाना प्रभारी ने बताया की पहले भी यह गांव अवैध शराब बनाने और कारोबार करने मे बदनाम है.

  • धनसोई तथा नावानगर थाना पुलिस ने की कारवाई.
  • एक तस्कर गिरफ्तार दूसरा भागने में रहा सफल.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आरक्षी अधीक्षक मोहम्मद अब्दुल्लाह  के  बक्सर मैं कदम रखने के साथ ही अपराध करने वालों के बुरे दिन आ गए हैं. पुलिस को लगातार मिल रही कामयाबियां इसका जीवंत उदाहरण हैं. शराब कारोबारियों के खिलाफ तो एसपी के निर्देश पर जिले भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

धनसोई थाना क्षेत्र के खरहना पंचायत स्थित पिडियाडेरा पर धनसोई पुलिस ने छापेमारी कर 45 बोतल बाम्बे स्पेशल विस्की के साथ लालबाबू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी के नेतृत्व कर रहे धनसोई  थानाध्यक्ष अशोक कुमार और सहायक अवर निरीक्षक भगवान राय ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जिसमे एक अवैध कारोबारी गिरफ्तार हुआ जबकि एक अन्य एक भुटेली चौधरी भागने मे सफल रहा, थाना प्रभारी ने बताया की पहले भी यह गांव अवैध शराब बनाने और कारोबार करने मे बदनाम है.
दूसरी तरफ नावानगर थाना के वासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र से 10 पेटी शराब की बरामदगी की गई है. शराब की यह खेप पुआल के बीच में छिपाकर रखी गई थी.

हालांकि पुलिस के इस कारवाई से शराब के अवैध कारोबारियों मे दहशत व्याप्त है.



-शंकर पाडेय की रिपोर्ट















No comments