Header Ads

Buxar Top News:बिहार स्टेट बॉर काउंसिल की बक्सर शाखा का चुनाव हुआ रद्द, वरिष्ठ अधिवक्ता रामनाथ ठाकुर ने जताई प्रसन्नता ..



साजिश के तहत बक्सर की सारी मतपेटियां रातों-रात बदल दी गयी. पटना मतगणना स्थल पर ही प्रत्याशियों ने हो हँगामा किया व लिखित शिकायत भी की जिसको देखते हुए पीठासीन पदाधिकारीयो ने बक्सर का चुनाव रद्द कर दिया.

- बिहार स्टेट बॉर कौंसिल बक्सर के प्रत्याशियों के शिकायत से रद्द हुआ बक्सर का चुनाव.
-मई माह के अंत तक पुनः हो सकता है बिहार स्टेट बॉर कौंसिल बक्सर का चुनाव.

बक्सर टॉप न्यूज,बक्सर: बिहार स्टेट बॉर कौंसिल का चुनाव जो 27/05/2018 को सम्पन्न हुआ था. उसे रद्द कर दिया गया है.

इस बाबत वरिष्ठ अधिविक्ता रामनाथ ठाकुर ने बताया कि बक्सर मतगणना स्थल पर बूथ संख्या एक पर मार्किन के कपड़े में से बैलेट पेपर निकला. बताया गया कि वोटिंग के दिन कुल 462 वोट थे, पीठासीन पदाधिकारी का हस्ताक्षर भी था, लेकिन इसके बावजूद मतगणना में 462 की जगह 529 वोट प्रकाशित किया गया. प्रत्याशियों बे आरोप लगाया था कि साजिश के तहत बक्सर की सारी मतपेटियां रातों-रात बदल दी गयी. पटना मतगणना स्थल पर ही प्रत्याशियों ने हो हँगामा किया व लिखित शिकायत भी की जिसको देखते हुए पीठासीन पदाधिकारीयो ने बक्सर का चुनाव रद्द कर दिया. 

उन्होंने बताया कि बक्सर के सभी अधिवक्ताओं द्वारा बिहार स्टेट बार कौंसिल चुनाव 2018 के समक्ष आवेदन दिया गया था. जिसमें बताया गया था कि चुनाव में धांधली कर मत बदलने का खेल किया गया है. अधिवक्ताओं के इस आवेदन के आलोक में चुनाव को रद्द कर दिया गया. उन्होंने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के इलेक्शन ट्रिब्यूनल का आभार व्यक्त करते हुए बताया है कि चुनाव को मई माह के अंत तक चुनाव को सम्पन्न कराए जाने की संभावना है. 

- राघव पांडेय की रिपोर्ट















No comments