Header Ads

Buxar Top News: समाजवादी नेता मिथिलेश सिंह के विरुद्ध मानहानि का दावा करेंगे कांग्रेस नेता ..



जिस जमीन को वह अपना बता रहे हैं वह जमीन डुमराँव राज परिवार की थी जिसे राजपरिवार ने दुसाध जाति के लोगों को उनके यहां काम करने के एवज में दे दिया था


- समाजवादी नेता को बताया झूठा मानहानि का दावा करने की कही बात.
- कहा- गलत तरीके से हथिया ली गरीब की जमीन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शरीफ व्यक्तियों पर झूठा मुकदमा कर धन उगाही मिथिलेश कुमार सिंह का पेशा है. 

यह बात कांग्रेस के  प्रदेश नेता  पंकज कुमार उपाध्याय ने कही.  उन्होंने कहा कि मिथिलेश सिंह ऐसे व्यक्ति है जिन पर कुछ दिन पूर्व कोर्ट ने फर्जी केस कर के कोर्ट का समय खराब करने की बात को लेकर इन पर लाखों रुपए का जुर्माना लगाया था. यही नहीं राज्य सभा सांसद अखिलेश सिंह के कार्यक्रम के नाम पर पूरे बक्सर में इन्होंने चंदा काटकर लाखों रुपए की वसूली की थी. जबकि वह बक्सर आए ही नहीं. पंकज उपाध्याय ने कहा कि युवा कांग्रेस के नेता को भू-माफिया और पशु तस्कर बताते हुए जो पत्र मिथिलेश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को दिया है, उसके विरुद्ध वे न्यायालय में मिथिलेश कुमार सिंह के ऊपर मानहानि का मुकदमा दायर करने जा रहे हैं साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि जिस जमीन को वह अपना बता रहे हैं वह जमीन डुमराँव राज परिवार की थी जिसे राजपरिवार ने दुसाध जाति के लोगों को उनके यहां काम करने के एवज में दे दिया था.
. तुलक दुसाद अथवा उसके परिवार में कभी किसी को जमीन नहीं भेजी थी. यही नहीं वर्ष 2002 तक तुलक के परिवार  वालों ने  इस जमीन की रसीद भी कटाई थी उसी बीच  मिथिलेश कुमार सिंह ने  अपनी प्रतिष्ठा एवं राजनीतिक पहुंच का प्रयोग करते हुए जमीन अपने नाम करा लें और जमीन को जबरदस्ती गरीब परिवार से छीन लिया  आज तुलक दुसाध के  जितने भी बारिश है सब ने जमीन पंकज उपाध्याय और मझरिया के पैक्स अध्यक्ष गगन सिंह को निबंधित कर दिया ऐसे में जब उनका कोई चारा नहीं चल रहा तो वह डीसीएलआर को झूठ है आरोपों में फंसाना चाहते हैं. पंकज ने जिलाधिकारी से मांग की कि ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए,















No comments