Header Ads

Buxar Top News : साफ सफाई एवं ट्रैफिक की समस्या से चिंतित सदर अनुमंडलाधिकारी ने अधिकारियों तथा आम जनमानस के साथ की बैठक ..



विचारों का आदान प्रदान करते हुए सभी समस्याओं का हल निकालने का प्रयास किया. लोगों ने भी  अनुमंडलाधिकारी की इस पहल को सराहते हुए यह प्रण लिया कि नगर की साफ सफाई में वह भी अपना योगदान देंगे. 

- नगर को साफ-सुथरा एवं ट्रैफिक की समस्या से मुक्त बनाने के सुझावों का हुआ आदान-प्रदान.
- लोगों ने लिया संकल्प अपने शहर को साफ रखने में देंगे अपना योगदान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर को साफ-सुथरा एवं विभिन्न प्रकार के समस्याओं से मुक्त बनाने के लिए मंगलवार को सदर अनुमंडलाधिकारी के के उपाध्याय ने रेड क्रॉस के सभागार में मुख्य पार्षद माया देवी, उप मुख्य पार्षद बबन सिंह, रेड क्रॉस के सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी समेत तमाम वार्ड पार्षदों एवं बुद्धिजीवी नागरिकों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक कर विचारों का आदान प्रदान करते हुए सभी समस्याओं का हल निकालने का प्रयास किया. लोगों ने भी  अनुमंडलाधिकारी की इस पहल को सराहते हुए यह प्रण लिया कि नगर की साफ सफाई में वह भी अपना योगदान देंगे. 


इस दौरान नगर के  तमाम  व्यवसायी तथा कई होटलों के  संचालक भी मौजूद थे. अनुमंडलाधिकारी ने सबसे नगर को साफ-सुथरा तथा ट्रैफिक जाम से मुक्त बनाने के सुझाव मांगे तथा उनकी समस्याएं सुनते हुए सक्षम पदाधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए.

बैठक में परिवहन पदाधिकारी दिवाकर झा, नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार सिंह, रेड क्रॉस के आपदा प्रबंधन डॉक्टर हनुमान प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद सदस्य  अरविंद प्रताप शाही, समाज सेविका लता श्रीवास्तव, जदयू नेता पंकज मानसिंहका, व्यवसायी रोहतास गोयल, प्रसिद्ध उद्घोषक एवं समाजसेवी साबित रोहतासवी, वार्ड पार्षद डब्बू गुप्ता, पार्षद पति लक्ष्मण शर्मा, ट्रैफिक इंचार्ज अंगद सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.















No comments