Header Ads

Buxar Top News: पुलिस की गिरफ्त से फ़रार होकर धड़ल्ले से शराब कारोबार चला रहा है मेहंदी हसन, उत्तर प्रदेश में पकड़े गए चार गुर्गे, भारी मात्रा में शराब बरामद ..



गाड़ी में बैठे लोगों से जब शराब के व्यापार के लिए अनुमति पत्र मांगा गया तो उन्होंने बताया कि वे इस खेप को ज्यादा मुनाफा लेकर बेचने के लिए बिहार के बक्सर लेकर जा रहे हैं.

- बनारस से शराब की खेप लेकर बक्सर के लिए चले थे चारों आरोपी.
- शराब कारोबार में शामिल होने के स्वीकारी बात.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूबे में लागू शराबबंदी कानून  का सख्ती से अनुपालन किया जा रहा है. शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार हो रही कार्रवाईयां इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश से भी शराब लेकर आने वाले लोगों पर भी अब उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा भी सख्ती बरती जाने लगी है. 


मंगलवार को उत्तर प्रदेश से वाहन में शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहे चार शराब तस्करों को उत्पाद विभाग द्वारा बिक्री कर की चोरी के आरोप में हिरासत में चार लोगों को हिरासत में ले लिया । ये लोग उत्तर प्रदेश के वाराणसी से शराब की बड़ी खेप को स्कार्पियो वाहन में लादकर बक्सर के लिए चलें थे . रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वाराणसी से कुछ लोग शराब की बड़ी खेप को लेकर आ रहे हैं। जिसके बाद चंदौली थाना के पचफेड़वा तिराहे पर सघन वाहन जांच शुरू कर दी गई. जिसमें

रात 9:30 बजे वाराणसी की तरफ से आ रही एक सफेद स्कार्पियो की तलाशी लेने पर 39 पेटियों में भरी 1872 पीस (180 एमएल) अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गई.  गाड़ी में बैठे लोगों से जब शराब के व्यापार के लिए अनुमति पत्र मांगा गया तो उन्होंने बताया कि वे इस खेप को ज्यादा मुनाफा लेकर बेचने के लिए बिहार के बक्सर लेकर जा रहे हैं, उनकी स्वीकोरोक्ति तथा बिक्री के लिए अनुमति पत्र नहीं रहने के कारण बाद उन्हें उत्पाद अधिनियम की धारा 60 एवं 63 बिक्री की चोरी का आरोपी मानते हुए हिरासत में ले लिया गया. हिरासत में लिए गए अपराधियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोंधिला गांव के रहने वाले संदीप सौराज, पिता अनिल पासवान तथा धर्मेंद्र पासवान, पिता रामेश्वर पासवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही महदह गाँव के रहने वाले मन्नू यादव, पिता जनार्दन यादव तथा जितेंद्र यादव, पिता बरमेश्वर यादव एवं  शामिल हैं. 


विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक चारों शराब तस्कर बक्सर के सोहनी पट्टी इलाके में पुलिस के ऊपर गोली चलाने वाले अपराधी मेहंदी हसन के गुर्गे हैं.  ये सभी पुलिस पर गोली चलाने वाले वारदात के दौरान मौके पर मौजूद थे. बताया यह भी जा रहा है कि ये सभी पुलिस की गिरफ्त से फरार मेहंदी हसन के इशारे पर कार्य करते हैं. तथा शराब के अवैध कारोबार को जारी रखे हुए हैं. बहरहाल अब देखना यह होगा कि क्या बक्सर पुलिस खुद पर गोली चलाने वाले इन अपराधियों को हिरासत में ले पाती हैं ?
















No comments