Header Ads

Buxar Top News: धरोहर को मिटाने की शर्मनाक कोशिश, मौके पर पहुंचे बीडीओ, कहा- होगी कठोर कारवाई..



प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने सदलबल मौके पर पहुंचकर मामले की जाँच की तथा उन्होंने तुरंत पोखरे को मिट्टी से भरे जाने का कार्य रोकते हुए अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि वह सरकारी जमीन को चिन्हित करते हुए उसकी मापी कराएं.

- पंचकोशी परिक्रमा के तीसरे पड़ाव पर स्थित पोखरे का हो रहा था अतिक्रमण.
- अंचलाधिकारी को दिया गया भू-मापी का निर्देश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोग अपने निजी स्वार्थ में पड़कर सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहरों को मिटा देना चाह रहे हैं. बक्सर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ सदर प्रखंड के भभुअर गांव में पंचकोशी यात्रा के तीसरे पड़ाव पर पड़ने वाले ऐतिहासिक पोखरे का अतिक्रमण किया जा रहा है. ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक गांव के ही कुछ दबंग लोग इस काम में शामिल हैं, जो कि रात में ही पोखरे को मिट्टी से भरते हुए इस पर अतिक्रमण कर रहे थे. 



घटना की सूचना मिलते ही अहले सुबह प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने सदलबल मौके पर पहुंचकर मामले की जाँच की तथा उन्होंने तुरंत पोखरे को मिट्टी से भरे जाने का कार्य रोकते हुए अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि वह सरकारी जमीन को चिन्हित करते हुए उसकी मापी कराएं जिसके बाद इस ऐतिहासिक पोखरे का अतिक्रमण कर रहे लोगों के विरुद्ध नोटिस जारी करें. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि कुछ लोगों ने पोखरे के समीप अपने मकान बनाए हुए हैं. संभवत:  वैसे ही लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है. भू-मापी के बाद अगर अतिक्रमण की बात सिद्ध होती है तो ऐसे लोगों के विरुद्ध विधिसम्मत कारवाई की जाएगी.

ज्ञात हो कि भभुअर गांव पंचकोशी परिक्रमा का तीसरा पड़ाव है जहाँ त्रेतायुग में भगवान श्रीराम पहुँचे थे तथा रात्रि विश्राम के बाद इसी सरोवर में स्नान किया था. हर वर्ष यहां भगवान श्री राम की स्मृति में विशाल मेला लगता है.
















No comments