Buxar Top News: बजने वाली थी विवाह की शहनाइयां, मौत के बाद दो घरों में छाया मातम..
ओपी थाना क्षेत्र के सतेंदर कुमार मल्लाह उम्र लगभग 24 वर्ष पिता विक्रमा मल्लाह नौरंग राय के डेरा निवासी उत्तर प्रदेश के बलिया किसी आवश्यक कार्य से गया था.
- घण्टो तक खोजबीन जारी, शाम सात बजे तक नहीं मिला युवक का शव.
- बलिया से लौट रहा था युवक गंगा किनारे बाइक कर स्नान करने के दौरान हुआ हादसा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी प्रखण्ड के राजापुर पंचायत नवरंग राय के डेरा गांव निवासी एक युवक की गंगा में स्नान के दौरान डूबकर मौत हो गई. घटना के सम्बंध में राम दास राय डेरा ओपी था7जना प्रभारी सुरेश चंद्र कैथल ने बताया की लगभग बारह बजे सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से अपने गांव वापसी के दौरान पुल पर से कोई युवक गंगा नदी में गिर गया है. घटना स्थल पर पहुंचने के बाद जानकारी मिली की गंगा नदी में स्नान के दौरान युवक की डूबकर मौत हो गई है. ओपी थाना क्षेत्र के सतेंदर कुमार मल्लाह उम्र लगभग 24 वर्ष पिता विक्रमा मल्लाह नौरंग राय के डेरा निवासी उत्तर प्रदेश के बलिया किसी आवश्यक कार्य से गया था. बलिया से वापसी के क्रम में गंगा किनारे बाइक खड़ा कर स्नान करने के दौरान गंगा नदी में डूबकर मौत हो गई है. जिसकी खोजबीन दिन के बारह बजे दिन से शाम सात बजे तक की गयी, लेकिन शव नहीं मिला.
यह घटना बयासी घाट से पश्चिमी इलाके में हुई जो बिहार के सीमा क्षेत्र में नही है तथा उत्तर प्रदेश के दुबहर थाना क्षेत्र इलाके में आता है आगे की कारवाई के लिए दुबहर थाना पुलिस को सूचित कर दिया गया है. यह घटना ग्रामीणों द्वारा चर्चा का विषय बनी हुई है. बताया जा रहा है मृत युवक की शादी का दिन इसी माह में थी तथा तिलकोत्सव 25 मई की निश्चित किया गया है. घटना स्थल पर ओपी थाना सदल बल व पंचायत के मुखिया अंगद यादव ,जामवन्त यादव राजू कुमार विकास मित्र वार्ड नम्बर पांच के जोगी राम ,रामेश्वर कमकर ,सुरेंद्र राम सहिंत अन्य लोग उपस्थित थे
- सिमरी से सुन्दर लाल ।
Post a Comment