Header Ads

Buxar Top News: युवा नेता ने कहा, बोरे में बंद कर सरकारी कार्यालय में भिजवाया जाएगा कचरा ..



नगर परिषद को भी साफ चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर नगर परिषद द्वारा कचरा नहीं हटाया जाता है, तो छात्र शक्ति उसे बोरी में भरकर नगर परिषद कार्यालय भिजवाने का काम करेगी. 

- राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के संयोजक ने दी नगर परिषद को चेतावनी.
- 24 मई को होने वाले गंगा दशहरा  के दौरान धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचने केई कही बात.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गंगा सफाई के लिए जहां सरकार से लेकर सामाजिक कार्यकर्ता तक प्रयासरत है. वहीं नगर परिषद को गंगा की सफाई से कोई लेना देना नहीं है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि नगर परिषद के द्वारा किए गए कार्यों से यह ज्ञात हो रहा है. 


दरअसल टीम छात्र शक्ति के नेतृत्व में युवाओं की टोली हर रविवार गंगा की सफाई करती है युवा भी सफाई करके निकल ही रहे थे तब तक नगर परिषद के द्वारा पुनः गंगा घाट पर कचरा गिरा दिया गया. जिसका विरोध टीम छात्र शक्ति के संयोजक तथा राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के सदस्य सौरभ तिवारी ने करते हुए इस बात की शिकायत सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी नगर परिषद के उपाध्यक्ष बबन सिंह से की. 

उन्होंने नगर परिषद को भी साफ चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर नगर परिषद द्वारा कचरा नहीं हटाया जाता है, तो छात्र शक्ति उसे बोरी में भरकर नगर परिषद कार्यालय भिजवाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के इस कुकृत्य से 24 मई को होने वाले गंगा दशहरा में आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था पर भी चोट पहुंचेगी.

















No comments