Buxar Top News: एसपी के विरुद्ध विधायक ने खोला मोर्चा, दलगत भावना भूल कर एकजुट हुए लोग.
जिले में 42 हत्याओं के बाद भी हत्यारे अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. लूट की घटनाओं का उद्भेदन नहीं हो पाया है. इसके साथ ही व्यवसायियों तथा पत्रकारों को भी एस पी द्वारा धमकाया जाता है. उनके प्रमाण पत्र की मांग उन के द्वारा की जाती है आखिर एसपी किस हैसियत से पत्रकारों का प्रमाण पत्र देख सकते हैं?
- शुक्रवार को बक्सर बंद की हुई घोषणा.
- विधायक ने कहा व्यवसाइयों की हत्या तथा पत्रकारों से दुर्व्यवहार का जवाब दें एसपी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एसपी राकेश कुमार के विरुद्ध सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी व्यापक जन आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं । सोमवार को स्थानीय श्रीचंद मंदिर पर आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने बक्सर एसपी को हटाए जाने के लिए बक्सर बंद किए जाने की घोषणा की ।
उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक से उनकी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, लेकिन जनता को सुरक्षा देने का जो वादा विधायक होने के नाते उन्होंने किया था, इस एसपी के आने के बाद से वह वादा झूठा साबित होता दिखाई दे रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में 42 हत्याओं के बाद भी हत्यारे अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. लूट की घटनाओं का उद्भेदन नहीं हो पाया है. इसके साथ ही व्यवसायियों तथा पत्रकारों को भी एस पी द्वारा धमकाया जाता है. उनके प्रमाण पत्र की मांग उन के द्वारा की जाती है आखिर एसपी किस हैसियत से पत्रकारों का प्रमाण पत्र देख सकते हैं? उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पर हुए कातिलाना हमले के बाद एसपी का जिले में बने रहना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इसलिए उन्होंने सरकार से मांग थी कि सरकार ऐसे नाकारा पुलिस अधीक्षक को बक्सर से हटाए ताकि बक्सर के व्यवसायी एवं आमजन खुद को सुरक्षित महसूस कर सके. उन्होंने सभी व्यवसाईयों से कहा कि वे सभी आगामी 01 जून को को सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक स्वतः अपनी दुकानें बंद कर दें. ताकि सरकार तक यह संदेश जाए कि एस पी के विरुद्ध जनता ने भी मोर्चा खोल दिया है.
समाजवादी नेता मिथिलेश सिंह ने एसपी को कुकर्मी की संज्ञा दी उन्होंने कहा कि इसके कुकर्मों से जनता त्रस्त है तथा ऐसे एसपी को हटाना अति आवश्यक है.
कार्यक्रम में व्यवसाई नेता दिलीप वर्मा ने कहा कि एसपी को हटाए जाने के बाद ही व्यवसायी खुद को सुरक्षित महसूस कर सकेंगे.
वही छात्र नेता रामजी सिंह ने कहा कि एसपी को हटाए जाने की विधायक की मुहिम में बक्सर के सभी युवा उनके साथ हैं. वही इस दौरान कार्यक्रम के रिकॉर्डिंग एक पुलिसकर्मी द्वारा किए जाने पर छात्र नेता भड़क गए उन्होंने कहा कि अगर रिकॉर्डिंग करनी है तो एस पी साहब स्वयं आकर रिकॉर्डिंग करें.
वही कांग्रेस के प्रदेश स्तर के नेता स्नेहाशीष वर्धन ने कहा कि बक्सर का हर युवा विधायक जी के साथ है तथा नाकारा एसपी को हटाते हुए बक्सर में कानून व्यवस्था लागू करने के लिए जो भी करना होगा वह किया जाएगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी नेता मिथिलेश कुमार सिंह ने की तथा संचालन व्यवसायी नेता दिलीप वर्मा तथा छात्र नेता सौरभ तिवारी ने किया. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल कुमार त्रिवेदी, गोपाल त्रिवेदी, झुन्ना शुक्ला, मुरारी मिश्रा, जदयू नेता संजय सिंह, जदयू के व्यवसायी नेता पंकज मानसिंहका, रोहतास गोयल, जिला परिषद सदस्य बसंती देवी, सिकरौल मुखिया विभोर द्विवेदी, नुआंव मुखिया जयप्रकाश, समाजवादी नेता अश्विनी कुमार वर्मा, भाजपा नेता नीरज श्रीवास्तव समेत कई लोग मौजूद रहे.
Post a Comment