Header Ads

Buxar Top News: सड़क छाप अपराधी चलाने लगे गोली, मामूली विवाद में कर दी हत्या ..



दोनों युवकों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. ये दोनों कोइरपुरवा मोहल्ले में संचालित होने वाले जुए के अड्डों को संरक्षण देने तथा शराब का अवैध कारोबार करने के आरोपी रहे हैं. 
घटनास्थल पर फैला खून

- पुराना अपराधी है कमलेश, नगर थाना में ही दर्ज हैं कई मामले.
- ऑटो में बैठा कर ले गए और मारी गोली. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के नया बस स्टैंड के समीप देर शाम करीब 8:30 बजे हुए गोली कांड में आपसी विवाद की बात सामने आ रही है.

स्थानीय सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने कोइरपुरवा के रहने कमलेश कुमार (20 वर्ष), पिता-राम लड्डू सिंह तथा लल्लू कुमार (19 वर्ष), पिता- लोहा सिंह को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. ये दोनों सड़क छाप टपोरी किस्म के अपराधी रहे हैं तथा कोइरपुरवा मोहल्ले में संचालित होने वाले जुए के अड्डों को संरक्षण देने तथा शराब का अवैध कारोबार करने के आरोपी रहे हैं. दोनों युवक मनबढ स्वभाव के हैं तथा इनके इन काले कारनामों से कोइरपुरवा के लोग भी परेशान रहते हैं. इनका मन इतना बढ़ा हुआ है यह कभी भी किसी से भी उलझ जाते हैं. 
मृतक की फाइल फोटो

दूसरी तरफ मृतक महाराष्ट्र में रहकर नौकरी करता था काफी दिनों से बक्सर से बाहर रहने के कारण इन अपराधियों के चाल चरित्र से वाकिफ नहीं था, तथा इन्हीं के साथ उठ बैठ करता था. वह भी 10 दिन पूर्व ही बक्सर आया था  इसी बीच  उसके साथ  इतना बड़ा हादसा हो गया .


मंगलवार देर शाम हुई हत्या की यह घटना भी इन अपराधियों के बढ़े हुए मन की का ही एक उदाहरण है. सूत्र बताते शाम के समय लल्लू के पिता की पान दुकान के समीप मृतक के साथ लल्लू एवं कमलेश दोनों देखने गए हैं.  इनके साथ एक और लड़का भी था. बताया जा रहा है कि ये सभी एक साथ ऑटो में बैठ कर बस स्टैंड तक गए. वहाँ इनके बीच आपसी विवाद हुआ जिसके बाद बात हाथापाई तक पहुंच गयी और अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. भागने के क्रम में अपराधी घबराहट में रास्ता भटक गए और भूलवश पेट्रोल पंप की तरफ भागे जहां पंप पर तैनात कर्मी गोपाल ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश किया था पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी हालांकि,कि गोली उसे छूती हुई निकल गयी. बाद में शोर गुल होने पर पहुंचे कर्मियों ने भाग रहे आपराधियों को दबोच लिया. वहीं एक अन्य भागने में सफल रहा.

कमलेश नामक अपराधी कितना शातिर है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीते दिनों पांडेय के पास इस युवक ने स्वयं अपने पैरों  पर गोली चलवा कर दूसरे गैंग के कुछ अन्य अपराधियों को फंसाने की कोशिश की थी. पुलिस ने भी जाँच के दौरान इस घटना की पुष्टि की थी. 

बहरहाल इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी बोलने से कतरा रही है. मामले की जांच करने के लिए एस पी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे थे तथा वे घटना की स्वयं जांच करते हुए तथ्यों का खुलासा करना चाहते हैं.


No comments