Header Ads

Buxar Top News: अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस रही विफल तो सड़कों पर उतरकर होगा उग्र प्रदर्शन - बसपा ।



आए दिन बक्सर जिले में हो रही हत्या, चोरी, छिनैती, बलात्कार आदि की घटनाओं के बावजूद प्रशासन सोई हुई है. इन वारदातों में शामिल अपराधियों को पकड़ने में प्रशासन पूरी तरह से विफल है.
खून से लथपथ वाहन

- खूंटी यादव के हत्या के बाद प्रदेश पदाधिकारियों ने जताया आक्रोश.
- बसपा के प्रदेश तथा जिला पदाधिकारियों ने की बैठक.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जिला अतिथि गृह बक्सर में कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भरत प्रसाद बिंद एवं बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष राजेश त्यागी तथा बिहार प्रदेश के प्रदेश महासचिव जमा खान उपस्थित रहे. बैठक में प्रदेश महासचिव खूंटी सिंह यादव की निर्मम हत्या की निंदा प्रदेश के पदाधिकारी एवं जिला के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई. साथ ही कहा गया कि आए दिन बक्सर जिले में हो रही हत्या, चोरी, छिनैती, बलात्कार आदि की घटनाओं के बावजूद प्रशासन सोई हुई है. इन वारदातों में शामिल अपराधियों को पकड़ने में प्रशासन पूरी तरह से विफल है. जिसका खामियाजा बक्सर की जनता एवं महिलाएं भुगत रही है. साथ ही साथ यह लोग अपने आप को असुरक्षित तथा भयभीत महसूस कर रहे हैं. अगर इस तरह के वारदातों में पुलिस प्रशासन अंकुश नहीं लगा पा रही है तो बहुजन समाज पार्टी मजबूरन सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होगी. जिसकी सारी जवाबदेही जिला के शासन एवं प्रशासन की होगी बैठक में पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. जिनमें छोटेलाल राम, सरोज राजभर, लालजी राम बालमुकुंद चौहान, कर्मवीर भारती, शिव कुमार सिंह, कुशवाहा अजीत राम, मुनीब राम, उमेश यादव, मुन्ना यादव, सरोज, अजय कुमार, भृगु चौहान, राम मदन गुप्ता, मुंशी भारती, सुरेंद्र भारती, डॉ श्रीभगवान आफताब आलम, रामचंद्र भारती, सत्येंद्र कुमार, अरविंद कुमार, मुन्ना गिरी, मो. असलम, शिव मोहर राम उपस्थित रहे.

















No comments