Header Ads

Buxar Top News: बड़ी ख़बर: अश्विनी चौबे का प्रयास लाया रंग, बक्सर सहित बिहार के कई अन्य सड़कों को मिल रही है केंद्र की तरफ़ से नेशनल हाइवे की सौग़ात !



बिहार सरकार यदि 1254 किलोमीटर की सड़क जिसे मंत्री जी ने केंद्र से बनवाने की सिफ़ारिश कि थी यदि उनपर पुनः विचार कर केंद्र को सुपुर्द कर दे, तो उनका भी कायाकल्प जल्द से जल्द केंद्र की राशि से करवा दिया जाएगा. 

- मंत्री के प्रयासों से नितिन गडकरी ने स्वीकृत की सड़कें.
- केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री के मीडिया प्रभारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर/ नई दिल्ली: बुधवार को नई दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेता सह केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने राष्ट्रिय राज मार्ग एवं परिवहन मन्त्री नितिन गडकरी के साथ अन्य विभागीय अधिकरियों, NH के अधिकारी के साथ बैठक की. इस बैठक को मंत्री श्री गडकरी ने विशेष रुप से आहूत किया था ताकी बिहार के बक्सर सहित अन्य क्षेत्रो में होने वाले विकास कार्य की समिक्षा की जा सके और कार्य रुप दिया जा सके.

बिहार की अन्य सड़क जो मंत्री जी के प्रयासों से सड़क व परिवहन मंत्री माननीय श्री नितिन गड़करी जी ने स्वीकृत की है वे हैं चौसा(एनएच 84) से रामगढ़ होते हुए मोहनिया एनएच 19 तक, आरा-बिक्रमगंज सासाराम, ताड़ीघाट-बारा-बक्सर (जिसमें उत्तर प्रदेश 38.20 किमी ), मोहनिया-आरा एनएच 30 का फ़ोर लेन, बख़्तियारपुर-बिहार शरीफ़-नवादा-राजौली-बारही का रखरखाव राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कर रहा है, जीटी रोड से कर्मनाशा, बाबा ब्रह्मदेश्वर नाथ बेरहमपुर ( एनएच - 84 , बिहार) से महाऋषि भृगु प्लेस बलिया (यूपी) (वाया निमेज-गंगोली पी डब्लू डी रोड-शिवपुर-दियारा ) , पटना-आरा-बक्सर (एन एच 84 का विस्तारीकरण, बक्सर के रिंग रोड का विस्तारीकरण इटाड़ी-धानसोई -डिनर-बदरी-सासाराम तक, दावत, विक्रम गंज वाया भोजपुर -डुमराँव - चौग़ाई, एन एच 17 चौसा-राजपुर-कोचस-कराहगार (इसमें बिहार सरकार की सहमति नहीं आई है), रामगढ़ से दिलदार नगर ( यू पी) वाया बदौर , राजपुर एन एच 17 का विस्तारीकरण सोननहर लिंक रोड दिनारा, चौसा ( बक्सर , बिहार) वाया घमार-भडोर-दिलदारनगर-ज़मानिया-सैयदराजा , रामगढ़ से देवहलिया वाइअ कैक्रत-ज़मानियाँ.

बिहार सरकार यदि 1254 किलोमीटर की सड़क जिसे मंत्री जी ने केंद्र से बनवाने की सिफ़ारिश कि थी यदि उनपर पुनः विचार कर केंद्र को सुपुर्द कर दे, तो उनका भी कायाकल्प जल्द से जल्द केंद्र की राशि से करवा दिया जाएगा. नितिन गडकरी ने मंत्री श्री चौबे को भरोसा दिया है कि यदि वो और भी प्रस्ताव भेजते है तो उसपर सहमति दी जाएगी.
















No comments