Header Ads

Buxar Top News: वाराणसी हादसे के घायलों से मिलने बीएचयू पहुंचे स्वास्थ्य राज्य मंत्री ।



उन्होंने हादसे में घायल मरीजों व उनके परिवार से मिलकर हालचाल पूछा साथ ही डॉक्टरों को मरीजों के लिये सभी तरह की चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया.

- हादसे में घायल मरीज तथा उनके परिजनों से मिलकर पूछा हालचाल.
- चिकित्सकों को विशेष चिकित्सा सुविधा  उपलब्ध कराने के दिए दिशा-निर्देश.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बुधवार को वाराणसी पहुँचे व बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में मरीजों से मिले. 

केंन्द्रीय स्वास्थय एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे दिल्ली से शाम को बनारस के लिये रवाना हो गए. वहां वे बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर गए, जहां उन्होंने हादसे में घायल मरीजों व उनके परिवार से मिलकर हालचाल पूछा साथ ही डॉक्टरों को मरीजों के लिये सभी तरह की चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया.
मंत्री जी ने जिला प्रशासन से बात कर घायलों व मृतकों के परिवारों को जल्द से जल्द सभी उचित सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. 

ज्ञात हो कि बीते मंगलवार को शाम वाराणसी में निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिर जाने से कई लोगों की जान चली गयी व कई घायल हो गये. मंत्री श्री चौबे तब से लगातार जिला प्रशासन व अस्पताल प्रशासन के संम्पर्क में हैं. ताकि जनता को जल्द से जल्द चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवायी जा सके.













मMज


No comments